परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. गदर पार्टी के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018

(A) लाला हरदयाल
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) मैडम कामा
(D) मदनलाल धीगरा

2. लोक लेखा समिति का गठन कब हुआ था?
Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2021

(A) 1921 में
(B) 1912 में
(C) 1922 में
(D) 1911 में

3. माध्यमिक कारिका के रचयिता कौन है?
Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2021

(A) नागार्जुन
(B) असंग
(C) वसुबंधु
(D) धर्मकीर्ति

4. गोखुर या चाप Oxbow झील कहाँ पाई जाती है?

(A) पहाड़ी क्षेत्रों में
(B) समुद्र के किनारे
(C) समतल मैदानी भागों में
(D) गहरी नदी के किनारे

5. पवन की गति मापने का यंत्र क्या कहलाता है?
Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2021

(A) वातदिग्दर्शी
(B) पवनदिग्दर्शी आरेख
(C) वायु दाबमापी
(D) पवन वेगमापी

6. मानव शरीर किन पांच तत्वों से बना है?
Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2021

(A) पृथ्वी, अग्नि, आकाश, गैस और जल
(B) वायु, पृथ्वी, अग्नि, आकाश और जल
(C) गैस, भूमि, अग्नि, आकाश और जल
(D) वायु, पृथ्वी, अग्नि, भूमि और जल

7. चिप्स के थैलों में कौन सी गैस भरी जाती है?
Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2021

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन

8. भारत में हरित राजमार्ग नीति कब शुरू की गई?
Question Asked : UKPSC RO/ARO Exam 2020

(A) 2015
(B) 2017
(C) 2019
(D) 2020

9. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है?
Question Asked : UKPSC RO/ARO Exam 2020

(A) 58 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 62 वर्ष
(D) 65 वर्ष

10. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसको संबोधित करता है?
Question Asked : UKPSC RO/ARO Exam 2020

(A) उप-राष्ट्रपति को
(B) लोकसभा उपाध्यक्ष को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश को

11. अशोक के सारनाथ स्तम्भ पर कौन सा पशु चित्र अंकित नहीं है?
Question Asked : UKPSC RO/ARO Exam 2020

(A) घोड़ा
(B) हाथी
(C) शेर
(D) गैंडा

12. सुदर्शन झील का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : UKPSC RO/ARO Exam 2020

(A) तुषास्फ
(B) चक्रपालित
(C) पर्णदत्त
(D) पुष्यगुप्त वैश्य

13. अश्वघोष का जन्म कहाँ हुआ था?
Question Asked : UKPSC RO/ARO Exam 2020

(A) संकेत
(B) साकेत
(C) शक्तिनगर
(D) भक्तिनगर

14. अश्वघोष किस शासक का समकालीन था?
Question Asked : UKPSC RO/ARO Exam 2020

(A) चंद्रगुप्त प्रथम
(B) कनिष्क
(C) स्कंदगुप्त
(D) हर्षवर्धन

15. 1906 में मुस्लिम लीग का गठन किस स्थान पर किया गया था?
Question Asked : UKPSC RO/ARO Exam 2020

(A) मुल्तान
(B) ढाका
(C) देवबंद
(D) पेशावर