परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. बिहार कुल भौगोलिक क्षेत्रफल है?
Question Asked : [40th BPSC (Pre) 1995]

(A) लगभग 170 वर्ग किमी.
(B) लगभग 172 वर्ग किमी.
(C) लगभग 174 वर्ग किमी.
(D) लगभग 178 वर्ग किमी.

2. बिहार में लोकसभा में सांसदों की संख्या कितनी है?
Question Asked : [45th BPSC (Pre), 1995, 1997]

(A) 50 सांसद
(B) 52 सांसद
(C) 54 सांसद
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

3. बिहार राज्य के चुनाव आयुक्त कौन है?
Question Asked : [45th BPSC (Pre), 2001]

(A) एम एल मजूमदार
(B) रेणुका बजाज
(C) एल एम सिंधवी
(D) इनमें से कोई नहीं

4. छोटानागपुर काश्तकारी कानून कब पारित हुआ?
Question Asked : [41th BPSC (Pre), 1996]

(A) 1908
(B) 1902
(C) 1990
(D) 1875

5. बिहार सोशलिस्ट पार्टी कब गठित हुई?
Question Asked : [64th BPSC Pre 2018]

(A) 1921
(B) 1927
(C) 1931
(D) 1934

6. चंपारण में गांधी जी को निमंत्रण किसने दिया?
Question Asked : [64th BPSC Pre 2018]

(A) राजेंद्र प्रसाद
(B) राजकुमार शुक्ल
(C) मजहरूल हक
(D) कृष्ण सहाय

7. बिरसा मुंडा के गुरु कौन थे?
Question Asked : [40th BPSC Pre 1995]

(A) स्वामी सहजानंद
(B) आनंद पांडेय
(C) जान्ना भगत
(D) एम एन राय

8. उत्तराखंड में द्वितीय राजभाषा का दर्जा किस भाषा को प्राप्त है?
Question Asked : [Uttarakhand Lower Sub. Pre. 2010]

(A) उर्दू
(B) संस्कृत
(C) अंग्रेजी
(D) पंजाबी

9. उत्तराखंड की प्रथम महिला पुलिस महानिदेशक थी?
Question Asked : [Uttarakhand Lower Sub. Pre. 2010]

(A) सी सी भट्टाचार्य
(B) कौशल सी भट्टाचार्य
(C) कांचन सी भट्टाचार्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासकीय अकादमी स्थित है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2016]

(A) दिल्ली में
(B) नैनीताल में
(C) मसूरी में
(D) हैदराबाद में

11. ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ पाने वाले उत्तराखंड के एकमात्र व्यक्ति कौन है?
Question Asked : [Uttarakhand UDA/LDA Pre 2007]

(A) लीलाधर जगूड़ी
(B) इलाचंद्र जोशी
(C) वीरेंद्र डंगवाल
(D) सुमित्रानंदन पंत

12. ‘भारत रत्न’ से सम्मानित उत्तराखंड की एकमात्र व्यक्ति कौन है?
Question Asked : [Uttarakhand UDA/LDA Pre 2007]

(A) भीमसेन जोशी
(B) गोविंद बल्लभ पंत
(C) जनरल बी सी जोशी
(D) एच एन बहुगुणा

13. ‘बोरीवली से बोरी बंदर तक’ के लेखक कौन है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Mains, 2005]

(A) रमेश चंद्र साह
(B) गौरा पंत ‘शिवानी’
(C) रमा प्रसाद घिल्डियाल
(D) शैलेश मटियानी

14. उत्तराखंड का उच्च न्यायालय कहां स्थित है?
Question Asked : [Uttarakhand UDA/LDA Pre. 2007]

(A) देहरादून
(B) अल्मोड़ा
(C) नैनीताल
(D) श्रीनगर

15. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान कहां स्थित है?
Question Asked : [Uttarakhand Lower Sub. Pre. 2010]

(A) उत्तरकाशी
(B) हरिद्वार
(C) नैनीताल
(D) पौड़ी