परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहां स्थित है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2000]

(A) सारनाथ
(B) सांची
(C) गया
(D) अजंता

2. ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2005]

(A) माधवराज सिंधिया
(B) बाजीराव सिंधिया
(C) महादजी सिंधिया
(D) जीवाजी राव सिंधिया

3. किस वंश ने ओरछा को बुन्देलखण्ड की राजधानी बनाया था?
Question Asked : [MPPCS Pre. 1996]

(A) बुंदेला
(B) चंदेल
(C) मुगल
(D) सिंधिया

4. मध्य प्रदेश के किस जिले में असीरगढ़ का किला स्थित है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 1996]

(A) बैतूल
(B) खंडवा
(C) बुरहानपुर जिले
(D) पन्ना

5. मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम अवस्थित है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2013]

(A) जमशेदपुर
(B) धनबाद
(C) सिमडेगा
(D) बोकारो

6. झारखंड राज्य आपदा प्राधिकरण वर्ष में गठित की गई है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) 2009
(B) 2011
(C) 2008
(D) 2010

7. झारखंड में आदिवासियों के फूलों के त्यौहार का नाम क्या है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2013]

(A) टुसु
(B) बाहा
(C) सरहुल
(D) करमा

8. बिरला तकनीकी संस्थान झारखंड के किस शहर में स्थित है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2013]

(A) रांची
(B) धनबाद
(C) बोकारो
(D) जमशेदपुर

9. संथाल परगना काश्तकारी कानून कब लागू हुआ?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2013]

(A) 1856
(B) 1857
(C) 1858
(D) 1859

10. छोटा नागपुर काश्तकारी कानून कब लागू हुआ था?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2013]

(A) 1905
(B) 1906
(C) 1907
(D) 1908

11. छोटा नागपुर में विल्किंसन कानून कब लागू हुआ?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2013]

(A) 1834
(B) 1835
(C) 1836
(D) 1837

12. तुरामडीह में किस खनिज का खनन होता है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) कायनाइट
(B) एजबेस्टॉस
(C) अबरख
(D) यू​रेनियम

13. झारखंड की कितनी प्रतिशत आबादी कृषि कार्य में लगी हुई है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2003]

(A) 70.63
(B) 76.26
(C) 90.82
(D) 92.42

14. झारखंड के साधन का मुख्य व्यवसाय क्या है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) शिकार
(B) खेती
(C) व्यापार
(D) बुनाई करना

15. झारखंड के किस जिले में लाह का सबसे अधिक उत्पादन होता है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) रांची
(B) खूंटी
(C) पश्चिम सिंहभूम
(D) गुमला