परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. यूरेनियम मध्य प्रदेश में कहां मिलता है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 1992]

(A) सरगुजा
(B) गोंडवाना
(C) बालाघाट
(D) दुर्ग

2. मध्य प्रदेश का एकमात्र ‘एस्बेस्टस’ उत्पादक जिला कौन-सा है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2006]

(A) खंडवा
(B) मंदसौर
(C) बालाघाट
(D) झाबुआ

3. मध्य प्रदेश में कौन सा खनिज पाया जाता है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2010]

(A) एल्युमीनियम
(B) एस्बेस्टस
(C) बेरियम सल्फेट
(D) बॉक्साइट

4. देश में मध्य प्रदेश निम्न खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक हैं?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2008]

(A) कोयला एवं हीरा
(B) तांबा एवं लोहा
(C) कोयला एवं तांबा
(D) तांबा एवं हीरा

5. मध्य प्रदेश में मैंगनीज का सबसे बड़ा स्रोत कहां है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2004]

(A) छिंदवाड़ा
(B) बालाघाट
(C) मंडला
(D) सतना

6. मध्य प्रदेश में कुल कितने ग्राम है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2000]

(A) 76 हजार
(B) 92 हजार
(C) 54 हजार
(D) 63 हजार

7. मध्य प्रदेश के किस जिले में साक्षरता का प्रतिशत सबसे कम है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 1996]

(A) सरगुजा
(B) झाबुआ
(C) मंडला
(D) बालाघाट

8. जनसंख्या की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन सा है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2012]

(A) श्योपुर
(B) रायसेन
(C) दतिया
(D) हरदा

9. मध्य प्रदेश में काली मिट्टी के क्षेत्र का बाहुल्य कहां है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 1999]

(A) मालवा पठार
(B) छत्तीसगढ़ मैदान
(C) नर्मदा नदी
(D) बुंदेलखंड

10. मध्य प्रदेश के प्रमुख कपास उत्पादन वाले क्षेत्र है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 1994]

(A) पश्चिमी मध्य प्रदेश में
(B) उत्तरी मध्य प्रदेश में
(C) पूर्वी मध्य प्रदेश में
(D) इनमें से कोई नहीं

11. मध्य प्रदेश का कौन सा क्षेत्र ‘धान का कटोरा’ कहलाता है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 1994]

(A) मालवा
(B) छत्तीसगढ़
(C) बुंदेलखंड
(D) इनमें से कोई नहीं

12. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सोयाबीन कहां होता है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2012]

(A) मालवा
(B) बुंदेलखंड
(C) बघेलखंड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. मध्य प्रदेश किसके उत्पादन में स्थान प्रथम है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2008, 2004, 1993]

(A) सोयाबीन
(B) दालें
(C) कपास
(D) गेहूं

14. तवा किस नदी की सहायक नदी है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2016]

(A) ताप्ती
(B) नर्मदा
(C) पार्वती
(D) महानदी

15. बाण सागर परियोजना किस नदी पर स्थित है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 1999]

(A) केन
(B) नर्मदा
(C) इंद्रावती
(D) सोन