परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. 84 खंभों की छतरी कहां पर है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1997]

(A) कोटा
(B) झालावाड़
(C) जयपुर
(D) बूंदी

2. जल दुर्ग किस स्थान पर स्थित है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2008]

(A) अजमेर
(B) आम्बेर
(C) सिवाना
(D) गागरोन

3. गढ़ बिठली दुर्ग कहां स्थित है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2007]

(A) मेरानगढ़
(B) तारागढ़ अजमेर
(C) तारागढ़-बूंदी
(D) रणथम्भौर

4. छत्तीसगढ़ का सुपर थर्मल पावर स्टेशन कहां स्थित है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2008]

(A) रायगढ़
(B) दंतेवाड़ा
(C) कोरबा
(D) भिलाई

5. छत्तीसगढ़ में तिब्बती शरणार्थी कहां बसे हैं?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2016]

(A) सामरीपाट
(B) मैनपाट
(C) नारायणपुर
(D) बचेली

6. छत्तीसगढ़ में कबीर पंथ के संस्थापक कौन है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2016]

(A) चरणदास
(B) कबीरदास
(C) चूड़ामणि साहब
(D) धर्मदा

7. छत्तीसगढ़ में देश का लगभग कितना प्रतिशत तेंदूपत्ता उत्पन्न होता है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2013]

(A) 7 प्रतिशत
(B) 20 प्रतिशत
(C) 27 प्रतिशत
(D) 37 प्रतिशत

8. पाइका किस जनजाति से संबंधित है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2018]

(A) कंवर
(B) बैगा
(C) उरांव
(D) गोंड

9. ‘मांदरी नृत्य’ कौन करते हैं?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2016]

(A) मुरिया
(B) कमार
(C) भतरा
(D) उरांव

10. छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की जनसंख्या कितनी है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2003]

(A) 40 प्रतिशत से अधिक
(B) 36 प्रतिशत से अधिक
(C) 32 प्रतिशत से अधिक
(D) 28 प्रतिशत से अधिक

11. जेठऊनी किस माह में मनाते हैं?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2014]

(A) माघ
(B) बैशाख
(C) फाल्गुन
(D) कार्तिक

12. पंडवानी गायन किस ग्रंथ पर आधारित है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2015]

(A) श्रीमद्भभागवत्
(B) रामायण
(C) महाभारत
(D) शिवपुराण

13. भड़ौनी गीत किस अवसर पर गाया जाता है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2014]

(A) जन्म
(B) मृत्यु
(C) फसल-कटाई
(D) विवाह

14. गंगा दशहरा कब मनाया जाता है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2018]

(A) चैत्र
(B) वैशाख
(C) ज्येष्ठ
(D) आषाढ़

15. मातर त्यौहार कौन मनाते है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2015]

(A) कृषक
(B) यादव (राऊत)
(C) मछुआरा
(D) बुनकर