परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?
Question Asked : [UPRO/ARO Mains, 2016]

(A) श्रीमती राजेंद्रकुमारी बाजपेयी
(B) श्रीमती सुचेता कृपलानी
(C) सुश्री मायावती
(D) श्रीमती सरोजिनी नायडू

2. सारनाथ कहां स्थित है?
Question Asked : [UPPCS Pre. 2004]

(A) केरल में
(B) महाराष्ट्र में
(C) गुजरात में
(D) उत्तर प्रदेश में

3. भारत माता का मंदिर कहा स्थित है?
Question Asked : [UPPCS Pre. 2015]

(A) लखनऊ में
(B) वाराणसी में
(C) इलाहाबाद में
(D) मेरठ में

4. राजस्‍थान में किस शहर को सन सिटी के नाम से जाना जाता है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2008]

(A) जोधपुर
(B) उदयपुर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर

5. राजस्थान में वल्लभ संप्रदाय का प्रमुख स्थान है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1992]

(A) किशनगढ़
(B) कांकरोली
(C) नाथद्वारा
(D) उदयपुर

6. नाथ संप्रदाय के संस्थापक कौन थे?

(A) मत्स्येंद्रनाथ
(B) बाबा गोरखनाथ
(C) नाम्बिअण्डलानाम्बि
(D) बसव

7. राजस्थान का कौन-सा वृक्ष ‘जंगल की ज्वाला’ के नाम से जाना जाता है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2008]

(A) खेजड़ी
(B) नीम
(C) पलाश
(D) पारस पीपल

8. राजस्थान के प्रथम मुख्य सचिव कौन है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2013]

(A) श्री एस डब्ल्यू. शिवेश्कर
(B) श्री बी जी राव
(C) श्री वी नारायण
(D) श्री के राधाकृष्णन

9. राजस्थान में सफेद सीमेंट का उत्पादन कहां होता है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1996]

(A) ब्यावर
(B) गोटन
(C) निम्बाहेड़ा
(D) चित्तौड़गढ़

10. राजस्थान के किस जिले में प्राकृतिक गैस के बड़े भंडार खोजे गए है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2003, 1994]

(A) जैसलमेर
(B) धौलपुर
(C) बांसवाड़ा
(D) बीकानेर

11. राजस्थान की ‘चकवाडा घटना’ किससे संबंधित है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2007]

(A) धार्मिक स्थल में प्रवेश
(B) चारागाह का उपयोग
(C) सार्वजनिक जलाशय का उपयोग
(D) आरक्षण आंदोलन

12. प्रसिद्ध कैला देवी मेला कहां आयोजित होता है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1997]

(A) सवाई माधोपुर
(B) धौलपुर
(C) करौली
(D) हिंडौन

13. राजस्थान का पुष्कर मेला किस माह में लगता है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2003]

(A) अक्टूबर
(B) नवंबर
(C) फरवरी
(D) मार्च

14. गोगा नवमी कहा जाता है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2003]

(A) श्रावण के शुक्ल पक्ष की नवमी को
(B) भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की नवमी को
(C) श्रावण के कृष्ण पक्ष की नवमी को
(D) भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की नवमी को

15. केंद्रीय ऊंट प्रजनन केंद्र कहाँ स्थित है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1996]

(A) कोलायत
(B) जोड़बीड़
(C) सूरतगढ़
(D) रामगढ़