परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. किस जिले में ‘मार-मृदा’ पाई जाती है?
Question Asked : [UPRO/ARO Pre 2016]

(A) कानपुर
(B) प्रतापगढ़
(C) सीतापुर
(D) झांसी

2. उत्तर प्रदेश में सीमांत कृषक किन्हें कहा गया है?
Question Asked : [UPPCS Spl Pre. 2008]

(A) जिनके पास एक एकड़ से कम भूमि है।
(B) जिनके पास एक हेक्टेयर से कम भूमि है।
(C) जिनके पास दो हेक्टेयर से कम भूमि है।
(D) जिनके पास 2.5 हेक्टेयर से कम भूमि है।

3. उत्तर प्रदेश में भारत की कुल कितने प्रतिशत कृषि योग्य भूमि है?
Question Asked : [UPPCS Spl Pre. 2008]

(A) 15 प्रतिशत
(B) 17 प्रतिशत
(C) 19 प्रतिशत
(D) 20 प्रतिशत

4. बखिरा पक्षी विहार कहाँ स्थित है?
Question Asked : [UPPCS Spl Pre. 2008]

(A) बस्ती
(B) फैजाबाद
(C) गोंडा
(D) उन्नाव

5. किस धार्मिक समुदाय का उत्तर प्रदेश में तीसरा प्रमुख स्थान है?
Question Asked : [UPPCS Mains 2002, 2004]

(A) बौद्ध
(B) ईसाई
(C) जैन
(D) सिक्ख

6. जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में उच्चतम साक्षरता दर वाला जनपद है?
Question Asked : [UPPCS Mains 2011]

(A) गौतम बुद्ध नगर
(B) गाजियाबाद
(C) कानपुर नगर
(D) वाराणसी

7. उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत वन पाए जाते हैं?
Question Asked : [UPPCS Mains 2005, 2002]

(A) 2.56%
(B) 4.46%
(C) 9.50%
(D) 11.60%

8. उत्तर प्रदेश में न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जनपद है?
Question Asked : [UPPCS Pre 2005]

(A) संत कबीर नगर
(B) गौतम बुद्ध नगर
(C) अम्बेडकर नगर
(D) कानपुर नगर

9. उत्तर प्रदेश में वैट कब से लागू हुआ?
Question Asked : [UPPCS Mains, 2009]

(A) 1 अप्रैल, 2007 से
(B) 1 जनवरी, 2008 से
(C) 1 जनवरी, 2009 से
(D) 1 अप्रैल, 2008 से

10. प्रथम दीनदयाल हस्तकला संकुल व्यापार सुविधा केंद्र अवस्थित है?
Question Asked : [UPPCS Pre. 2017]

(A) आगरा में
(B) वाराणसी में
(C) कानपुर में
(D) गोरखपुर में

11. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक प्रतिशत कर्मचारी नियोजित है?
Question Asked : [UPPCS Mains, 2012]

(A) कृषि क्षेत्र में
(B) उद्योग क्षेत्र में
(C) सेवा क्षेत्र में
(D) उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में

12. रोजगार की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा उद्योग कौन सा है?
Question Asked : [UPPCS Mains, 2006]

(A) हथकरघा उद्योग
(B) सूती वस्त्र उद्योग
(C) चीनी उद्योग
(D) सीमेंट उद्योग

13. उत्तर प्रदेश में पंचायती राज प्रणाली का शुभारंभ कब हुआ था?
Question Asked : [UP Lower Sub Mains, 2013]

(A) 1951 में
(B) 1956 में
(C) 1945 में
(D) 1948 में

14. उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के सदस्यों की संख्या कितनी है?
Question Asked : [UPPCS Pre. 2013]

(A) 100 सदस्यों
(B) 106 सदस्यों
(C) 107 सदस्यों
(D) 108 सदस्यों

15. उत्तर प्रदेश के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : [UPPCS Mains, 2015]

(A) मदन मोहन वर्मा
(B) पुरुषोत्तम दास टंडन
(C) आत्माराम गोविंद खेर
(D) नफीसुल हसन