परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय कथक संस्थान स्थित है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2016]

(A) आगरा में
(B) लखनऊ में
(C) कानपुर में
(D) वाराणसी में

2. लठमार होली कहां की प्रसिद्ध है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2016]

(A) वृदांवन में
(B) बरसाना में
(C) मथुरा में
(D) गोकुल में

3. उत्तर प्रदेश का प्रमुख लोकगीत कौन सा है?
Question Asked : [UPPCS Mains 2002, 2004, 2006]

(A) धमार
(B) बिरहा
(C) टप्पा
(D) कव्वाली

4. उत्तर प्रदेश में प्रथम खेल गांव की स्थापना की गई है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2004]

(A) आगरा में
(B) इलाहाबाद में
(C) मेरठ में
(D) लखनऊ में

5. उत्तर प्रदेश का मुख्य लोक नृत्य क्या है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2013]

(A) धोबिया
(B) राई
(C) शायरा
(D) उपर्युक्त सभी

6. करमा किस क्षेत्र का लोक नृत्य है?
Question Asked : [UPRO/ARO (Mains), 2010]

(A) महोबा का
(B) पूर्वांचल का
(C) सोनभद्र का
(D) ब्रज का

7. उत्तर प्रदेश की सबसे लंबी नहर कौन सी है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2012]

(A) निचली गंगा नहर
(B) घाघरा नहर
(C) शारदा नहर
(D) केन नहर

8. रानी लक्ष्मी बाई बांध अवस्थित है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2009,2012]

(A) बेतवा नदी पर
(B) केन नदी पर
(C) रिहंद नदी पर
(D) टोंस नदी पर

9. उत्तर प्रदेश की नकदी फसल कौन सी है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2008]

(A) आलू
(B) गन्ना
(C) मेंथा
(D) सरसों

10. उत्तर प्रदेश की प्रमुख वाणिज्यिक उपज है?
Question Asked : [UPPCS Mains, 2012]

(A) जूट
(B) गन्ना
(C) कपास
(D) तिलहन

11. उत्तर प्रदेश को ‘भारत का शक्कर का कटोरा’ क्यों कहा जाता है?
Question Asked : [UPPCS Pre 2017]

(A) उत्तर प्रदेश में गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन होता है।
(B) उत्तर प्रदेश में गन्ना अभियांत्रिकी शिक्षा संस्थान हे।
(C) उपर्युक्त सभी
(D) उत्तर प्रदेश में गन्ना उत्पादकों की संख्या सर्वाधिक है।

12. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्रफल वाली आम की प्रजाति है?
Question Asked : [UPPCS Mains, 2006]

(A) चौसा
(B) दशहरी
(C) लंगड़ा
(D) सफेदा

13. उत्तर प्रदेश में केसर का उत्पादन होता है?
Question Asked : [UPPCS Mains, 2016]

(A) तराई क्षेत्र में
(B) पर्वतीय क्षेत्र में
(C) मैदानी क्षेत्र में
(D) पठारी क्षेत्र में

14. भारत में गेहूं उत्पादन में उत्तर प्रदेश का योगदान लगभग है?
Question Asked : [UPPCS Mains, 2013]

(A) 30%
(B) 31%
(C) 32%
(D) 33%

15. उत्तर प्रदेश की प्रमुख फसल क्या है?
Question Asked : [UPPCS Mains, 2010]

(A) मक्का
(B) धान
(C) गन्ना
(D) गेहूं