परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. बिहार में तसर रेशम उद्योग किस जिले में है?
Question Asked : [60th to 62th BPSC (Pre) 2016]

(A) मोतीपुर
(B) बजारी
(C) भागलपुर
(D) डालमियानगर

2. बिहार से होकर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग है?
Question Asked : [43th BPSC (Pre) 1999]

(A) राष्ट्रीय राजमार्ग 3
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग 8
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग 22
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग 23

3. बिहार का अद्वितीय त्योहार क्या है?
Question Asked : [41th BPSC (Pre) 1996]

(A) दीपावली
(B) बिसू
(C) विनायक चतुर्थी
(D) छठ पूजा

4. बिहार में ग्रामीण शहरी जनसंख्या का क्या अनुपात है?
Question Asked : [41th BPSC (Pre) 1996]

(A) 40 : 60
(B) 20 : 80
(C) 50 : 50
(D) 80 : 20

5. बिहार की सिंचाई क्षमता अंतत: कितनी है?
Question Asked : [40th BPSC (Pre) 1995]

(A) 89.20 लाख हेक्टेयर
(B) 90.30 लाख हेक्टेयर
(C) 91.64 लाख हेक्टेयर
(D) 92.11 लाख हेक्टेयर

6. बिहार राज्य में गरीबी रेखा के नीचे लोगों की अधिकतम संख्या होने का कारण है?
Question Asked : [43th BPSC (Pre) 1995]

(A) भूमि सुधारों की असफलता
(B) राजनैति इच्छा का अभाव
(C) श्रमिक वर्ग की अधिक संख्या
(D) इनमें से सभी

7. बिहार के कुल भौगोलिक क्षेत्र का वनाच्छादित प्रतिशत है, लगभग
Question Asked : [43th BPSC (Pre) 1995]

(A) 17%
(B) 23%
(C) 27%
(D) 33%

8. बिहार बंगाल से अलग हुआ
Question Asked : [64th BPSC (Pre), 2018, 1994]

(A) 1910 में
(B) 1912 में
(C) 1921 में
(D) 1947 में

9. बिहार कब भारत में एक स्वतंत्र प्रदेश बना?
Question Asked : [64th PSC (Pre), 1996]

(A) 1897
(B) 1905
(C) 1907
(D) 1912

10. बिहार कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ?
Question Asked : [40th BPSC Pre 1995]

(A) 1930 में
(B) 1931 में
(C) 1934 में
(D) 1939 में

11. मूल रूप से बिहार शब्द का अर्थ है?
Question Asked : [40th BPSC Pre 1995]

(A) बौद्ध मठ
(B) देवदूतों की भूमि
(C) आर्य प्रदेश
(D) हरियाली का प्रदेश

12. पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था?
Question Asked : [41th BPSC (Pre), 1996]

(A) शेरशाह में
(B) अलाउद्दीन हुसैन शाह ने
(C) इब्राहीम लोदी ने
(D) राजकुमार अजीम ने

13. उत्तराखण्ड राज्य लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2016]

(A) श्री एन पी नवानी
(B) श्री ए के दास
(C) जे जन जी एस नेगी
(D) ले जन एम सी भंडारी

14. उत्तराखंड पशुधन विकास बोर्ड का प्रशिक्षण केंद्र स्थित है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2016]

(A) देहरादून
(B) ऋषिकेश
(C) कालसी
(D) हरिद्वार

15. उत्तराखंड उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
Question Asked : [Uttarakhand Lower Sub. Pre. 2010]

(A) आर सी लाहोटी
(B) एस एच कपाडिया
(C) ए ए देसाई
(D) सी जे जोसेफ