परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. मध्य प्रदेश में खनिज नीति किस वर्ष घोषित हुई थी?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2016]

(A) 1995
(B) 1999
(C) 2002
(D) 2004

2. नर्मदा नदी का उद्गम स्थल की लम्बाई कितनी है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2010]

(A) 1077 किमी.
(B) 1071 किमी.
(C) 1075 किमी.
(D) 1072 किमी.

3. विदिशा शहर किस नदी के तट पर स्थित है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2010]

(A) बेतवा
(B) क्षिप्रा
(C) नर्मदा
(D) चंबल

4. मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या कितनी है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 1992]

(A) 55 जिले
(B) 42 जिले
(C) 45 जिले
(D) 47 जिले

5. चंद्रशेखर आजाद का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2017]

(A) खरगौन
(B) ग्वालियर
(C) झाबुआ
(D) सतना

6. गूजरी महल किसने बनवाया?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2018]

(A) अकबर
(B) शाहजहां
(C) मानसिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

7. उदयगिरि की गुफाएं कहां स्थित है?
Question Asked : [MPPCS Pre. 2016]

(A) रायसेन
(B) विदिशा
(C) धार
(D) भोपाल

8. ‘धुमकुरिया’ किस जनजाति की सामाजिक संस्था है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) उरांव
(B) हो
(C) गोंड
(D) कोल

9. संथालों में विवाह का सबसे सामान्य रूप कौन सा है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) इतूत
(B) सांगा
(C) निर-बलोक
(D) बुपला

10. झारखंड में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2013]

(A) 1905
(B) 1906
(C) 1907
(D) 1908

11. रांची विश्वविद्यालय की स्थापना किस विश्वविद्यालय से अलग करके हुई थी?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) बिहार विश्वविद्यालय
(B) पटना विश्वविद्यालय
(C) मगध विश्वविद्यालय
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

12. रजरप्पा किन नदियों के संगम पर स्थित है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) दामोदर भेरा
(B) दामोदर – शेरभूखी
(C) दामोदर बराकर
(D) दामोदर कोनार

13. ‘मारंग गोमके’ किसे कहा जाता है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2016]

(A) जयपाल सिंह
(B) के एस सिंह
(C) शिबू सोरेन
(D) बिरसा मुंडा

14. झारखंड राज्य की राजधानी कौन सी है?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2003]

(A) जमशेदपुर
(B) पटना
(C) रांची
(D) धनबाद

15. झारखण्ड राज्य की स्थापना कब हुई?
Question Asked : [Jharkhand PCS Pre. 2003]

(A) 1998
(B) 1999
(C) 2000
(D) 2001