परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. किशोर साहू सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2018]

(A) फिल्म
(B) चित्रकला
(C) मूर्तिकला
(D) साहित्य

2. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक जनसंख्या किस आदिवासी समूह की है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2013]

(A) उरांव
(B) गोंड
(C) बैगा
(D) माड़िया

3. छत्तीसगढ़ के किस जिले में आदिवासी जनसंख्या का प्रतिशत सबसे अधिक है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2013]

(A) कांकेर
(B) बस्तर
(C) दंतेवाड़ा
(D) सरगुजा

4. दामाखेड़ा किससे संबंधित है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2014]

(A) सतनाम पंथ
(B) कबीर पंथ
(C) तेरा पंथ
(D) भग्न मंदिर

5. बांस गीत कौन गाते है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2015]

(A) देवार
(B) बसदेवा
(C) राऊत
(D) भाट

6. धनकुल गीत कहाँ गाए गाते है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2015]

(A) बस्तर जिला
(B) सरगुजा जिला
(C) बिलासपुर जिला
(D) रायपुर जिला

7. बस्तर दशहरा कितने दिन का होता है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2018]

(A) 105 दिन
(B) 15 दिन
(C) 70 दिन
(D) 75 दिन

8. कोंडागांव किस लिए प्रसिद्ध है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2017]

(A) घड़वा शिल्प
(B) लौह शिल्प
(C) काष्ठ शिल्प
(D) बांस शिल्प

9. मुक्तिबोध के नाम से कौन जाने जाते है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2005]

(A) माधव राज सप्रे
(B) लोचन प्रसाद पांडेय
(C) गजानन माधव
(D) श्रीकांत वर्मा

10. छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2011]

(A) इंद्रावती
(B) नर्मदा
(C) महानदी
(D) मंड

11. शिवनाथ पुरी की सहायक है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2014]

(A) जमुनिया
(B) बोरई
(C) टेसुवा
(D) खोरसी

12. धान का कटोरा किस राज्य को कहा जाता है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2017]

(A) छत्तीसगढ़
(B) मध्य प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

13. छत्तीसगढ़ के किस जिले में चूना पत्थर का उत्पादन अधिक है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2014]

(A) बिलासपुर
(B) दुर्ग
(C) रायपुर
(D) महासमुंद

14. छत्तीसगढ़ के किस जिले में टिन की खदाने हैं?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2013]

(A) सरगुजा
(B) धमतरी
(C) बिलासपुर
(D) दंतेवाड़ा

15. ‘कुटुमसर’ गुफा किस जिले में स्थित है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2016]

(A) सरगुजा
(B) जशपुर
(C) बस्तर
(D) दंतेवाड़ा