परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. जिंदा पीर किसे कहते हैं?
Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

(A) बहादुरशाह प्रथम
(B) शाह आलम II
(C) औरंगजेब
(D) आदिल शाह

2. स्टेनलेस स्टील किसका मिश्रण है?
Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

(A) लोहा और जस्ता
(B) लोहा और क्रोमियम
(C) लोहा और टिन
(D) लोहा और तांबा

3. मुद्रा एवं वित्तीय मामलों में सरकार का सलाहकार कौन है?
Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

(A) नाबार्ड
(B) एस बी आई
(C) आर बी आई
(D) इनमें से कोई नहीं

4. जी एस टी किस तरह का कर है?
Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

(A) प्रत्यक्ष कर
(B) अप्रत्यक्ष कर
(C) वस्तुओं एवं सेवाओं के प्रकार पर निर्भर करता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. सूर्य की किरणों से कौनसा विटामिन मिलता है?
Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

(A) विटामिन A
(B) विटामिन D
(C) विटामिन K
(D) विटामिन E

6. ओजोन परत का क्षरण किससे होता है?
Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) फोटो केमिकल ऑक्सीडेन्ट्स
(C) क्लोरोफ्ल्यूरोकार्बन
(D) स्मोंग

7. चित्रकोट जलप्रपात कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

(A) चित्रकूट में
(B) बस्तर में
(C) जबलपुर में
(D) बांदा में

8. मलमपुझा बांध किस नदी पर स्थित है?
Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

(A) भरतपुझा
(B) कोरापुझा
(C) मलमपुझा
(D) पंबा

9. बाबरनामा का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया?
Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

(A) लेडेन और रस्किन
(B) विलियम हाकिन्स
(C) फिंच
(D) विलियम जोन्स

10. महावीर को ज्ञान की प्राप्ति किस नदी के तट पर हुई?
Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

(A) स्वर्णसिक्ता
(B) पलाशिनी
(C) गंगा
(D) ऋजुपालिका

11. एनसीआर में उत्तर प्रदेश के कितने जिले हैं?
Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

(A) 3 जिले
(B) 5 जिले
(C) 6 जिले
(D) 7 जिले

12. गुप्त काल की स्वर्ण मुद्रा को क्या कहा जाता था?
Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

(A) कार्षापण
(B) दीनार
(C) निष्क
(D) सुवर्ण

13. काली मिर्च का उत्पादन कहां होता है?
Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

(A) असम
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) केरल

14. राजस्थान का कौन सा शहर सीमेंट का सबसे बड़ा उत्पादक है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2003]

(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) चित्तौड़गढ़
(D) नागौर

15. राजस्थान में किस जनजाति के लोगों की जनसंख्या सर्वाधिक है?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 2003]

(A) भील
(B) मीणा
(C) सह​रिया
(D) गदूलिया लुहार