परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. आनंदीबेन पटेल कौन है?
Question Asked : Junior Judicial Assistant Group-C Examination 2018

(A) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल
(B) गुजरात की राज्यपाल
(C) मध्य प्रदेश की राज्यपाल
(D) महाराष्ट्र की राज्यपाल

2. आनंदीबेन पटेल कहां की राज्यपाल है?
Question Asked : Junior Judicial Assistant Group-C Examination 2018

(A) उत्तर प्रदेश
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

3. फागू चौहान कहां के राज्यपाल है?
Question Asked : Junior Judicial Assistant Group-C Examination 2018

(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) महाराष्ट्र

4. किरण बेदी कहां की राज्यपाल है?
Question Asked : Junior Judicial Assistant Group-C Examination 2018

(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(B) पुडुचेरी
(D) महाराष्ट्र

5. वर्तमान में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री कौन है?
Question Asked : Junior Judicial Assistant Group-C Examination 2018

(A) डॉ हर्षवर्धन
(B) रवि शंकर प्रसाद
(C) रामविलास पासवान
(D) जगत प्रकाश नड्डा

6. गुरुदेव सिंह गिल किस खेल से जुड़े हुए हैं?
Question Asked : Junior Judicial Assistant Group-C Examination 2018

(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) कुश्ती
(D) मुक्केबाजी

7. बोगी शब्द किस खेल से संबंधित है?
Question Asked : Junior Judicial Assistant Group-C Examination 2018

(A) हॉकी
(B) गोल्फ
(C) तैराकी
(D) टेनिस

8. रबात (Rabat) किसकी राजधानी है?
Question Asked : Junior Judicial Assistant Group-C Examination 2018

(A) मंगोलिया
(B) मोरक्को
(C) मेक्सिको
(D) माली

9. द लिटिल कॉर्पोरल किसे कहा जाता है?
Question Asked : Junior Judicial Assistant Group-C Examination 2018

(A) अडोल्फ हिटलर
(B) व्लादिमीर लेनिन
(C) जोसफ स्टॉलिन
(D) नेपोलियन बोनापार्ट

10. कान्हा बाघ अभयारण्य कहाँ स्थित है?
Question Asked : Junior Judicial Assistant Group-C Examination 2018

(A) कर्नाटक
(B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) महाराष्ट्र

11. वैश्विक प्रतियोगिता रिपोर्ट कौन प्रकाशित करता है?
Question Asked : UPSC Pre Exam 2019

(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (यूनाइटेड) नेशंस कॉन्फरेन्स ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट
(C) विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकानॉमिक फोरम)
(D) विश्व बैंक

12. दारा शिकोह को किस स्थान पर दफनाया गया था?
Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) औरंगाबाद
(D) लाहौर

13. चेरुथानी बांध किस नदी पर स्थित है?
Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

(A) पेरियार
(B) पम्पार
(C) भवानी
(D) काबिनी

14. भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

(A) आगरा
(B) कानपुर
(C) लखनऊ
(D) वाराणसी

15. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुख्य अर्थशास्त्री कौन है?
Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

(A) गीता गोपीनाथ
(B) मौरिस ओब्सफेल्ड
(C) क्रिस्टीन लेगार्ड
(D) राधा पॉल