परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. बीजक के रचनाकार कौन है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश उप निरीक्षक (SI) आॅनलाइन भर्ती परीक्षा 2017

(A) रसखान
(B) तुलसी
(C) रहीम
(D) कबीरदास

2. आंचलिक उपन्यासकार की संज्ञा किसे दी गई?
Question Asked : उत्तर प्रदेश उप निरीक्षक (SI) आॅनलाइन भर्ती परीक्षा 2017

(A) यशपाल
(B) जैनेंद्र
(C) रामवृक्ष बेनीपुरी
(D) फणीश्वरनाथ रेणु

3. शैक्षणिक FM रेडियो नेटवर्क कौन सा है?
Question Asked : यूजीसी-नेट शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता परीक्षा (पेपर-1) 2019

(A) ज्ञान दर्शन
(B) ज्ञान वाणी
(C) ज्ञान धारा
(D) GIAN

4. भारत में महाविद्यालयों की विश्वविद्यालयों से संबंधता की वर्तमान प्रणाली किस वर्ष शुरु हुई?
Question Asked : यूजीसी-नेट शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता परीक्षा (पेपर-1) 2019

(A) वर्ष 1857
(B) वर्ष 1948
(C) वर्ष 1928
(D) वर्ष 1966

5. राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के कार्य क्या है?
Question Asked : यूजीसी-नेट शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता परीक्षा (पेपर-1) 2019

(A) मानक निर्धारित करना
(B) आंकड़ों की सत्यता पर संदेह करना
(C) आधिकारिक वक्तव्यों पर संदेह करना
(D) जनधारण का समर्थन करना

6. आधुनिक अर्थव्यवस्था क्या महत्वपूर्ण है?
Question Asked : यूजीसी-नेट शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता परीक्षा (पेपर-1) 2019

(A) एक सामान्य विचार
(B) विश्वसनीय आंकड़ों को जारी किया जाना
(C) सांख्यिकीय प्रणाली का स्पष्टीकरण
(D) आंकड़ों का चयनात्मक वितरण

7. अधिगमकर्ता की सामाजिक विशेषता क्या है?
Question Asked : यूजीसी-नेट शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता परीक्षा (पेपर-1) 2019

(A) संवेदी प्रत्यक्षीकरण की शक्ति
(B) चिंतन क्षमता
(C) संश्लेषणात्मक कल्पना शक्ति
(D) स्वयं को दूसरों को साथ संबंध करने की योग्यता

8. ‘अनुभव का शंकु’ किसने प्रस्तुत किया?
Question Asked : यूजीसी-नेट शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता परीक्षा (पेपर-1) 2019

(A) जॉन डीवी
(B) किलपैट्रिक
(C) फ्रोबेल
(D) एडगर डेल

9. पर्यावरण अध्ययन का उद्देश्य क्या है?
Question Asked : CTET Exam 2019 Paper-1 (Class 1 to 5)

(A) बच्चे को स्वयं अपने हाथ से कार्य करने और खोजने के क्रियाकलापों से जोड़ना
(B) बच्चों की जिज्ञासा और सृजनात्मकता का घोषण करना
(C) परिवेशीय मुद्दों पर जागरूकता का विकास करना
(D) उपयुक्त सभी

10. रेटिंग स्केल में कौन सी तकनीक का उपयोग होता है?
Question Asked : CTET Exam 2019 Paper-1 (Class 1 to 5)

(A) अधिविन्यास
(B) लिखित प्रश्न
(C) अवलोकन
(D) जांच सूची

11. बच्चे प्रभावी रूप से कब सीखते हैं?
Question Asked : CTET Exam 2019 Paper-1 (Class 1 to 5)

(A) वे विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं।
(B) शिक्षक कक्षा में होने वाली सभी घटनाओं व बच्चों को पूर्णरूप से नियंत्रित करता है।
(C) वे पाठ्य पुस्तक में दिए गए तथ्यों को याद करते हैं।
(D) वे श्यामपट्ट पर अध्यापक के द्वारा लिखे गए उत्तरों की नकल करते हैं।

12. एक शिक्षक को कैसा होना चाहिए?
Question Asked : CTET Exam 2019 Paper-1 (Class 1 to 5)

(A) यह सम्प्रषिक करे कि वह कक्षा-कक्ष में सभी संस्कृतियों का सम्मान करती है एवं महत्व देती है
(B) वह विद्यार्थियों के बीच तुलना को अधिकतम करें
(C) वह विशेष संस्कृतियों/समुदाय के बच्चो को बढ़ावा दे
(D) वह विद्यार्थियों के बीच सांस्कृतिक विभिन्नताओं तथा विविधता की अनदेखी करे

13. लेव वाइगोत्सकी के अनुसार अधिगम है?
Question Asked : CTET Exam 2019 Paper-1 (Class 1 to 5)

(A) एक अनुबंधित गतिविधि
(B) एक सामाजिक गतिविधि
(C) एक व्यक्तिगत गतिविधि
(D) एक निष्क्रिय गतिविधि

14. जीन पियाजे के सिद्धांत का प्रमुख प्रस्ताव क्या है?
Question Asked : CTET Exam 2019 Paper-1 (Class 1 to 5)

(A) बच्चों की सोच गुणात्मक रूप में वयस्कों से भिन्न होती है।
(B) बच्चों की सोच वयस्कों से निम्न होती है
(C) बच्चों की सोच वयस्कों से बेहतर होती है।
(D) बच्चों की सोच मात्रात्मक रूप में वयस्कों से भिन्न होती है।

15. जेंडर का मतलब क्या होता है?
Question Asked : CTET Exam 2019 Paper-1 (Class 1 to 5)

(A) एक आर्थिक अवधारणा है
(B) एक जैविक निर्धारक है
(C) एक मनोवैज्ञानिक सत्ता है
(D) एक सामाजिक संरचना है