परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. कोलकाता में धर्म सभा की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) गोपी मोहन देव
(B) भाई बालक सिंह
(C) सैयद अहमद
(D) हेनरी लुई विवियन डिरोजिओ

2. धर्मयुग पत्रिका के संपादक कौन हैं?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(B) कमलेश्वर
(C) धर्मवीर भारती
(D) प्रेमचंद

3. स्वतंत्र भारत के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) के जी बालकृष्णन
(B) एम पतंजलि शास्त्री
(C) बिजन कुमार मुखर्जी
(D) एच. जे. कनिया

4. भारत का पहला आरक्षित वन कौन सा है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) गिर
(B) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(C) काजिरंगा
(D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

5. छत्रपति शिवाजी किस मराठा घराने से संबंधित थे?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) होल्कर
(B) गायकवाड़
(C) सिंधिया
(D) भोंसले

6. विजयनगर साम्राज्य का अंतिम महान शासक कौन था?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) वेंकट-III
(B) अच्युता देव राय
(C) अलिया रामराय
(D) श्रीरंगा-III

7. भूकंप की तीव्रता मापने वाला यंत्र कौन सा है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) रिक्टर पैमाना
(B) मोनोमीटर
(C) मेकेंली पैमाना
(D) बर्नोली पैमाना

8. कोरिंगा गरान वन कहां हैं?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) ओडिशा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश

9. किस मकबरे को ‘अहमदाबाद का एक्रोपोलिस’ कहा जाता है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) लोधी गार्डन
(B) एत्मादुद्दौला का मकबरा
(C) हुमायूं का मकबरा
(D) सरखेज रोजा

10. बिरह हस्ति तन सालै ,घाय करै चित चूर में कौन सा अलंकार हैं?
Question Asked : उत्तर प्रदेश उप निरीक्षक (SI) आॅनलाइन भर्ती परीक्षा 2017

(A) विशेषपक्ति अलंकार
(B) श्लेष अलंकार
(C) पुनरूक्ति अलंकार
(D) रूपक अलंकार

11. आधे अधूरे किस विधा की रचना है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश उप निरीक्षक (SI) आॅनलाइन भर्ती परीक्षा 2017

(A) नाटक
(B) एकांकी
(C) कहानी
(D) उपन्यास

12. मुंशी प्रेमचंद किस पत्रिका के संपादक थे?
Question Asked : उत्तर प्रदेश उप निरीक्षक (SI) आॅनलाइन भर्ती परीक्षा 2017

(A) प्रताप पत्रिका
(B) हंस पत्रिका
(C) सरस्वती पत्रिका
(D) सुधा वर्षा पत्रिका

13. गंगा क्यों टेढ़ी चलती हो, दुष्टों को शिव कर देती हो में कौन-सा अलंकार है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश उप निरीक्षक (SI) आॅनलाइन भर्ती परीक्षा 2017

(A) व्याज निन्दा अलंकार
(B) व्याजस्तुति अलंकार
(C) विभावना अलंकार
(D) विशेषेक्ति अलंकार

14. हरिशंकर परसाई किस तरह की साहित्य रचना के लिए जाने जाते है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश उप निरीक्षक (SI) आॅनलाइन भर्ती परीक्षा 2017

(A) काव्यरचना
(B) आलोचना
(C) समीक्षक
(D) व्यंग्य

15. उत्प्रेक्षा अलंकार कब हो सकता है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश उप निरीक्षक (SI) आॅनलाइन भर्ती परीक्षा 2017

(A) उपमेय का निषेध कर उपमान की स्थापना हो
(B) उपमेय में उपमान की कल्पना हो
(C) जब उपमेय पर उपमान का आरोप हो
(D) उपमेय व उपमान में समानता की स्थापना हो