परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. भूमध्यसागरीय वन्य झाड़ियां किस जलवायु क्षेत्र में है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) गर्म शीतोषण क्षेत्र
(B) भूमध्यवर्ती क्षेत्र
(C) ठडें शीतोष्ण क्षेत्र
(D) गर्म क्षेत्र

2. विंस्टन चर्चिल द्वारा घोषित कौन-सा घोषणापत्र भारत पर लागू नहीं किया गया था?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) अटलांटिकक घोषणा-पत्र
(B) बर्न का गोल्डन घोषणा-पत्र
(C) ब्रेस्ट घोषणा-पत्र
(D) पोंगन घोषणा-पत्र

3. ‘कल शायद परीक्षा परिणाम घोषित हो’ में कौन सा काल है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) सामान्य भविष्यकाल
(B) संभाव्य भविष्यकाल
(C) भविष्यकाल
(D) अपूर्ण भविष्यकाल

4. भारत में सबसे ज्यादा जंगल किस राज्य में है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) उत्तर प्रदेश
(B) झारखंड
(C) मध्य प्रदेश
(D) ओडिशा

5. अग्रिम कर के भुगतान से ​किसे छूट प्राप्त है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) लिमिटेड कपंनियां
(B) आवासी वरिष्ठ नागरिक
(C) फ्रीलांसर
(D) वेतनभोगी लोग जिनके पास ‘कारोबार या पेश के लाभ और अभिलाभ’ की मद में कर देने योग्य कोई आय नही है।

6. शरीर के किस भाग में त्रिज्या स्थित है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) कलाई
(B) जबड़ा
(C) जांघ
(D) पैर

7. दक्षिण भारत के मालाबार क्षेत्र में मोपला विद्रोह कब हुआ?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) 1919
(B) 1109
(C) 1921
(D) 1934

8. प्रदूषण नियंत्रण के लिए कौन सा संगठन है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग
(B) पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण
(C) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
(D) प्रदूषण नियंत्रण योजना कक्ष

9. खाद्य तेल किससे निकाला जाता है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) भांग
(B) कपास
(C) राईं
(D) रतनजोत

10. कालाकोट थर्मल पावर स्टेशन क​हां स्थित है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) झारखंड
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) जम्मू और कश्मीर

11. राज्य सूची के अंतर्गत कौन-सा विषय आता है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) बीमा
(B) न्याय, चिकित्सा और अन्य आजीविका
(C) पथकर
(D) रोजगार और बेरोजगारी

12. धौलागिरी शिखर का दूसरा नाम है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) दक्षिण शिखर
(B) पश्चिम शिखर
(C) श्वेत पर्वत
(D) परमानन्द दायिनी देवी

13. खिलाड़ियों में पैर की बीमारी किस वजह से होती है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) राइनो वायरस
(B) ओर्थोमिक्सों वायरस
(C) ट्राईकोफाईटन
(D) वैरिब्रियोकोलेरक

14. भगत सिंह और उनके मित्रों को किस मामलों में गिरफ्तार किया गया था?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) सेंट्रल असेंबली बम कांड
(B) डलहौजी स्क्वायर बम कांड
(C) केक्स्टन हॉल में गोली चलाना
(D) अंग्रेज अफसर जैक्सन को गोली मारना

15. संकरित ज्वार (हाइब्रिड सोरगम) के पिता कौन है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) जगदीश चंद्र बोस
(B) एम एस स्वामिनाथन
(C) नीलमराजू गंगा प्रसाद राव
(D) नॉर्मन बोरलॉग