परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. एमनेस्टी इंटरनेशनल की स्थापना किसने की?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) बान की मून
(B) नेल्सन मंडेला
(C) मदर टेरेसा
(D) पीटर बनेन्सों

2. कंप्यूटर की पहली पीढ़ी में किस भाषा का प्रयोग हुआ?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) कोबोल (COBOL)
(B) फोर्टोन (FORTORAN)
(C) असेम्बली भाषा
(D) मशीन भाषा

3. शहरों में भूमिगत मिट्टी के प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण कौन-सा होता है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) क्रोमियम
(B) स्वच्छता अपशिष्ट
(C) विघटित सामग्री
(D) कैडमियम

4. भारतीय पुलिस सेवा का प्रशिक्षण कहां होता है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) लखनऊ
(B) मसूरी
(C) हैदराबाद
(D) गुजरात

5. भारतीय पुलिस सेवा किसके अधीन है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(B) भारत की लोकसेवा के प्रमुख
(C) गृह मंत्रालय
(D) पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो

6. अन्हिलवाड़ा किसकी राजधानी थी?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) राष्ट्रकूट
(B) मित्राका राजवंश
(C) पाल राजवंश
(D) सोलंकी राजवंश

7. हिमालय में पंग्सन दर्रा किसको किससे मिलाता है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) सिक्किम को चीन से
(B) हिमाचल प्रदेश को तिब्बत से
(C) उत्तराखंड को तिब्बत से
(D) अरुणाचल प्रदेश को म्यांमार से

8. कौन-सा महासागर अधिकतम निमग्न द्वीपों से बना है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) प्रशान्त महासागार
(B) अटलांटिक महासागर
(C) भारतीय महासागर
(D) अंटाकर्टिका महासागर

9. भारत में संसदीय क्षेत्रों की संख्या कितनी है और लोकसभा में कितने सांसद हैं?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) 543, 545
(B) 543, 543
(C) 541, 543
(D) 545, 545

10. कणों की तरंग प्रकृति किसने स्थापित की?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) डी-ब्रोग्ली
(B) फर्मी
(C) पाली
(D) क्लार्क मैक्सवेल

11. लोकसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय की कितनी सीटें आरक्षित हैं?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) 1 सीट
(B) 2 सीटें
(C) 3 सीटें
(D) एक भी सीट नहीं

12. हमारे देश में ग्रामीण विकास किसके साथ शुरु हुआ?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) सेवा दृष्टिकोण
(B) लघु किसान विकास एजेंसी
(C) एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(D) सामुदायिक विकास कार्यक्रम

13. सिलिमनाइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) ओडिशा
(B) झारखंड
(C) केरल
(D) पश्चिम-बंगाल

14. भारतीय दंड संहिता की धारा 377 किस विषय में है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) सदोष अवरोध तथा सदोष परिरोध
(B) अप्राकृतिक अपराध
(C) हत्या का प्रयास
(D) खतरनाक हथियारों का उपयोग कर स्वेच्छा से चोट पहुंचाने

15. ‘क्यू बुखार’ किस जीवाणु के कारण होता है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) बसिलम
(B) रिकेट्सिया
(C) कॉक्सियला बर्नेटी
(D) इयॉकस