परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. सामाजिक उद्विकास का सिद्धांत किसने दिया?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) मार्क्स
(B) कोजर
(C) हरबर्ट स्पेंसर
(D) वेबर

2. भारत में सामुदायिक विकास योजना का प्रारंभ कब हुआ?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) वर्ष 1958
(B) वर्ष 1952
(C) वर्ष 1955
(D) वर्ष 1953

3. संसद के दोनों सदनों की स्थापना कब हुई?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) 1950
(B) 1949
(C) 1952
(D) 1947

4. यमुना और बेतवा नदियों का संगम कहां ​होता है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) हमीरपुर
(B) इलाहाबाद
(C) कुरुसेला
(D) आलमपुर

5. ‘भेदिया लेनदेन’ शब्द किससे संबंधित है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) हवाला खर्च
(B) सार्वजनिक खर्च
(C) शेयर बाजार
(D) कर-निर्धारण

6. राष्ट्रपति किसकी सलाह पर राज्यपाल नियुक्त करते हैं?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) एक अधिशासी मंडल जिसमें मुख्य न्यायाधीश, मुख्य चुनाव आयुक्त और भारत के उपराष्ट्रपति शामिल है।
(B) उस राज्य के मुख्यमंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(D) उपराष्ट्रपति

7. जलोढ़क तलछट का अर्थ किस प्रकार की भूमि है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) पवन द्वारा निर्मित तलछट भूमि
(B) पवन द्वारा निर्मित कटाव भूमि
(C) नदी द्वारा निर्मित तलछट भू​मि
(D) नदी द्वारा निर्मित कटाव भूमि

8. भारत की आजादी के बाद सिविल सेवा के पहले प्रमुख कौन थे?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) सिकंदर बख्त
(B) गोविंद नारायण
(C) एन आर पिल्ले
(D) वी आर कृष्णा अय्यर

9. उप राष्ट्रपति कितने समय तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर सकता है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) 3 महीने
(B) 6 महीने
(C) 12 महीने
(D) 1 महीने

10. संविधान सभा का अंतिम सत्र कब आयोजित किया गया?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 24 जनवरी, 1950
(C) 29 जनवरी, 1952
(D) 26 जनवरी, 1949

11. भारतीय दंड संहिता की धारा 415-420 का संबंध किससे है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) शरारत
(B) आपराधिक विश्वासभंग
(C) धोखाधड़ी
(D) जबरन वसूली

12. भरतपुर राष्ट्रीय उद्यान किसका पूर्व नाम है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
(B) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(C) रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान
(D) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान

13. यह देखिए, अरविन्द से शिशु वृन्द कैसे सो रहे में कौन-सा अलंकार है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) व्यतिरेक अलंकार
(B) लुप्तोपमा अलंकार
(C) अन्योक्ति अलंकार
(D) पूर्णोपमा अलंकार

14. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक सिंचित क्षेत्र है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) पंजाब

15. रिटर्न जमा करने की आखिरी तारीख कौन-सी है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

(A) 31 जुलाई
(B) 30 नवंबर
(C) 30 सितंबर
(D) 31 अगस्त