परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. सारी बीच नारी है कि नारी बीच सारी है कौन सा अलंकार है?

(A) व्यतिरेक अलंकार
(B) सन्देह अलंकार
(C) अन्योक्ति अलंकार
(D) पूर्णोपमा अलंकार

2. भारत में बनी पहली 3D फिल्म कौन सी है?
Question Asked : Haryana Police Constable (GD) Exam 2016

(A) मिर्च मसाला
(B) पिरावी
(C) तबरन क​थे
(D) माई डियर कुट्टिचातन

3. धर्मनिरपेक्षीकरण का अर्थ क्या है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) सभी धर्मों को समान सम्मान देना
(B) किसी धर्म में विश्वास न करना
(C) प्रत्येक धर्म के प्रति नफरत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की अनुशंसा किसने की थी?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) एल एम सिंघवी समिति
(B) जी के वी राव समिति
(C) बलवन्त राय मेहता समिति
(D) अशोक मेहता समिति

5. आत्म दर्पण का सिद्धांत किसने दिया?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) मीड
(B) फ्रायड
(C) एच.सी. कूले
(D) ब्लूमर

6. संस्कृतिकरण की अवधारणा किससे संबंधित है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) प्राथमिक समूह से
(B) तृतीयक समूह से
(C) नकारात्मक समूह से
(D) संदर्भ समूह से

7. डूरंड कप 2019 विजेता कौन है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) मोहन बगान
(B) आर्मी ग्रीन
(C) गोकुलम केरला
(D) पुणे एफसी

8. श्वेत वसन अपराध की अवधारणा किसने दी है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) सी. लोम्ब्रोसो
(B) एडविन सदरलैंड
(C) जेम्स शॉर्ट
(D) एच एम गोडार्ड

9. अपराध शास्त्र के जनक कौन है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) ई एच सदरलैंड
(B) सी. लोम्ब्रोसो
(C) जेम्स शॉर्ट
(D) एच एम गोडार्ड

10. अपराधी जन्मजात होते हैं किसने कहा?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) सी लोम्ब्रोसो
(B) चार्ल्स गोरिंग
(C) ई एच सदरलैंड
(D) डब्लू रेकलेस

11. प्रकार्यात्मक सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) कूले
(B) के. डेविस
(C) कार्ल मार्क्स
(D) मैक्स वेबर

12. किस आश्रम को धर्म, अर्थ और काम का संगम कहा गया है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) बह्राचर्य
(B) गृहस्थ
(C) वानप्रस्थ
(D) संन्यास

13. वर्ण-व्यवस्था का प्रथम उल्लेख कहां मिलता है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) ऋग्वेद
(B) अर्थर्ववेद
(C) यजुर्वेद
(D) सामवेद

14. प्रतिस्पर्धा को ‘शांतिपूर्ण संघर्ष’ के रूप में किसने वर्णित किया है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) लेविस कोजर
(B) स्पेंसर
(C) वेबर
(D) दुर्खीम

15. ‘शारदा एक्ट’ क्या रोकने के लिए पारित हुआ था?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) विधवा पुनर्विवाह
(B) बाल​ विवाह
(C) देवदासी प्रथा
(D) दहेज प्रथा