परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. आम की बौनी किस्म कौन सी है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) दशेहरी
(B) केसर
(C) नीलम
(D) आम्रपाली

2. गुलाब की खेती में कटाई कब की जाती है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) अक्टूबर – नवंबर
(B) दिसंबर – जनवरी
(C) जुलाई – अगस्त
(D) नवंबर – दिसंबर

3. आम का सर्वाधिक उत्पादन कौन से राज्य में होता है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश

4. विंटर चेरी नाम से कौन सा औषधीय पौधा जाना जाता है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) अश्वगंधा
(B) गुलाब
(C) लिली
(D) चांदनी

5. प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीव से परिचित कराने की सर्वोत्तम शैक्षणिक विधि क्या है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) वन्यजीव अभ्यारण्य का भ्रमण
(B) व्याख्यान के लिए विशेषज्ञ को आमंत्रित करना
(C) पाठ्यपुस्तक का पठन एवं चर्चा
(D) विषयवस्तु पर डाक्यूमेन्टरी फिल्म दिखाना

6. कौन सा जीव प्रकाश संश्लेषण से अपना भोजन बना सकता है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) कवक
(B) राइजोबियम
(C) वायरस (विषाणु)
(D) शैवाल

7. दूध में कौन से पोषक तत्व होते हैं?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) प्रोटीन, विटामिन–C, विटामिन–A
(B) कार्बोहाइड्रेट, विटामिन–C, आयरन लोहा
(C) प्रोटीन, आयरन लोहा, विटामिन–D
(D) प्रोटीन, कैल्सियम, विटामिन–D

8. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में मुख्य इलेक्ट्रॉनिक घटक कौन सा है?
Question Asked : छत्तीसगढ़ सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 2018

(A) ट्रांजिस्टर
(B) वैक्यूम ट्यूब और वाल्व
(C) एकीकृत सर्किट
(D) वी एल एस आई

9. खासी जनजाति कहाँ निवास करती है?
Question Asked : छत्तीसगढ़ सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 2018

(A) खासी की पहाड़ी पर
(B) जयंती की पहाड़ी पर
(C) (A) एवं (B) दोनों पर
(D) (A) एवं (B) दोनों पर नहीं

10. सर्वाधिक ठंडा क्षेत्र कौन सा है?
Question Asked : छत्तीसगढ़ सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 2018

(A) ट्रोपोस्फीयर
(B) मीसोस्फीयर
(C) स्ट्रेटोस्फीयर
(D) थर्मोस्फीयर

11. जानवरों में फुट एवं माउथ रोग का क्या कारण है?
Question Asked : छत्तीसगढ़ सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 2018

(A) बैक्टेरिया
(B) फंगस
(C) प्रोटोजोआ
(D) वायरस

12. छत्तीसगढ़ की महिलाएं दीपावली से पहले कौन सा लोक नृत्य करती है?
Question Asked : छत्तीसगढ़ सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 2018

(A) सुआ
(B) करमा
(C) पंथी
(D) राई

13. सरहुल किस जनजाति का त्यौहार है?
Question Asked : छत्तीसगढ़ सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 2018

(A) उरांव
(B) बैगा
(C) भैना
(D) कोरवा

14. छत्तीसगढ़ में कौन सी जनजाति ‘सरहुल’ पर्व मनाती है?
Question Asked : छत्तीसगढ़ सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 2018

(A) उरांव
(B) बैगा
(C) भैना
(D) कोरवा

15. लार्ड कर्जन ने किस विभाग की स्थापना की?
Question Asked : छत्तीसगढ़ सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 2018

(A) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण
(B) भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण
(C) भारतीय मौसामिक सर्वेक्षण
(D) भारतीय सांख्यिकी सर्वेक्षण