परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. उत्तर प्रदेश का कौनसा जिला बिहार की सीमा पर स्थित है?
Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019

(A) बस्ती
(B) बुलंदशहर
(C) बांदा
(D) बलिया

2. फ्रांस में चर्च द्वारा किसानों से कौन सा कर वसूल किया जाता था?
Question Asked : HSSC Clerk Exam 2019

(A) भू कर
(B) दशयांश कर (तिथे)
(C) जंगल कर
(D) तैल्ले

3. गुजरी महल कहां स्थित है?
Question Asked : HSSC Clerk Exam 2019

(A) हिसार
(B) पानीपत
(C) भिवानी
(D) सोनीपत

4. थर्ड पिलर पुस्तक के लेखक कौन है?
Question Asked : HSSC Clerk Exam 2019

(A) मनमोहन सिंह
(B) रघुराम राजन
(C) शक्तिकान्त दास
(D) इनमें से कोई नहीं

5. हरियाणा में बल्लारपुर पेपर मिल कहां स्थित है?
Question Asked : HSSC Clerk Exam 2019

(A) सिरसा
(B) पानीपत
(C) यमुनानगर
(D) हिसार

6. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : HSSC Clerk Exam 2019

(A) पानीपत
(B) करनाल
(C) सिरसा
(D) भिवासनी

7. राष्ट्रीय स्तर का सरसों अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) सेवर
(B) टोंक
(C) जयपुर
(D) बस्सी

8. चंद्रभागा मेला राजस्थान में कहां लगता है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) जयपुर
(B) झालावाड़ा
(C) जैसलमेर
(D) जालौर

9. बाला किला राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) जयपुर
(B) अलवर
(C) अजमेर
(D) जोधपुर

10. राजस्थान में कृषक आंदोलन का प्रारंभ सर्वप्रथम कहां हुआ?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) बेगूं
(B) दूदवा—खारा
(C) बिजोलियां
(D) सिरोही

11. भारत की बकरियों की सबसे बड़ी नस्ल कौन सी है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) सिरोही
(B) झकराणा
(C) जमुनापाारी
(D) मारवाड़ी

12. दुग्ध बुखार बीमारी का क्या कारण है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) जीवाणुजनित
(B) विषाणुजनित
(C) प्रोटोजोआजनित
(D) उपापचयी

13. पशुओं में गलघोटू बीमारी का क्या कारण है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) फफूंदी
(D) प्रोटोजोआ

14. अविकालीन किस पशु की नस्ल है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) बकरी की
(B) गाय की
(C) भेड़ की
(D) सूअर की

15. मृतिका कणों का व्यास कितना होता है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) 0.002 मिमी से कम
(B) 0.002 मिमी से अधिक
(C) 1.00 — 2.00 मिमी
(D) 0.25 — 0.50 मिमी