परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) विलियम ऐडम
(B) ए ओ ह्यूम
(C) रासबिहारी बोस
(D) मोतीलाल नेहरू

2. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक होता है?
Question Asked : JPSC 2013, 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) ब्यूटाडाइन
(B) एथिलीन
(C) आइसोप्रीन
(D) स्टाइरीन

3. ‘इंडिया फॉर इंडियन्स’ किताब किसने लिखी?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) सीआर दास
(B) एमजी रानाडे
(C) वीडी सावरकर
(D) एसएन बनर्जी

4. आधुनिक रसायन शास्त्र का जनक किसे माना जाता है?
Question Asked : RRB NTPC 2016, 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
(B) ओटो हॉन
(C) मेंडलीफ
(D) एंटोनी ळवोइसिएर

5. बिहार में सर्चलाइट समाचार पत्र के संपादक कौन थे?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) अब्दुल बारी
(B) लंबोदर मुखर्जी
(C) मुरली मोहन प्रसाद
(D) रामानंद चटर्जी

6. देशेर कथा पुस्तक किसने लिखी थी?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) सखाराम गणेश देवस्कर
(B) राजेंद्र प्रसाद
(C) निवारण चंद्र
(D) मुरली मोहन प्रसाद

7. हीमोग्लोबिन किसका वहन करता है?
Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019

(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) ओजोन (Ozone)

8. विटामिन A का सबसे अच्छा स्रोत क्या है?
Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019

(A) मछली का तेल
(B) चीनी
(C) केला
(D) नारियल का तेल

9. पानी को शुद्ध करने के लिए सामान्य रासायनिक तरीका कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019

(A) शीतनिष्क्रियता
(B) उत्खनन
(C) क्लोरीनीकरण
(D) अनाइट्रीकरण

10. किस खनिज की कमी से एनीमिया रोग होता है?
Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019

(A) मैग्नीशियम
(B) लोहा
(C) जस्ता
(D) सीसा

11. शेरशाह सूरी का मकबरा किसने बनवाया था?
Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019

(A) बहादुर शाह जफर
(B) शेरशाह सूरी
(C) इस्लाम शाह
(D) शेरशाह और इस्लाम शाह

12. राष्ट्रीय कैंसर संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019

(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) हिमाचल प्रदेश

13. कोलाचेल लड़ाई में डच ईस्ट इंडिया कंपनी को किसने पराजित किया?
Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019

(A) वीरापांडया कट्टाबोम्मन
(B) राजा राजा चोल
(C) मार्तण्ड वर्मा
(D) हैदर अली

14. गोरखनाथ मंदिर और मठ के मुख्य पुजारी कौन है?
Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019

(A) उमा भारती
(B) योगी आदित्यनाथ
(C) श्री श्री रवि शंकर
(D) महंत परमहंस दास

15. सुहाग नगरी किसे कहते हैं?
Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019

(A) फिरोजाबाद
(B) गोरखपुर
(C) वाराणसी
(D) बरेली