परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. इंदु पत्रिका के संपादक कौन थे?

(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(B) अम्बिका प्रसाद गुप्त
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) रूप नारायण पाण्डेय

2. सरस्वती पत्रिका के संपादक कौन थे?

(A) मुंशी प्रेमचन्द्र
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) रामचंद्र शुक्ल

3. लिम्फोसाइट्स का निर्माण कहाँ होता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) यकृत
(B) अस्थि मज्जा
(C) तिल्ली
(D) अग्नाशय

4. किसकी कोशिका में कोई एंजाइम नहीं होता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) लाइकेन
(B) विषाणु (वायरस)
(C) जीवाणु (बैक्टीरिया)
(D) शैवाल

5. हड्डियों का अध्ययन क्या कहलाता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) जियोलॉजी
(B) सेरोलॉजी
(C) ओरोलॉजी
(D) ऑस्टियोलॉजी

6. वर्ष 1939 में बिहार में ‘अम्बारी सत्याग्रह’ का नेतृत्व किसने किया था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) राहुल सांकृत्यायन
(B) यदुनन्द शर्मा
(C) स्वामी सहजानंद
(D) स्वामी योगानन्द

7. भागलपुर में नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) श्रीकृष्ण सिंह
(B) महादेवलाल सराफ
(C) कुमार मिश्रा
(D) सत्यनारायण

8. लंदन में ‘इंडिया हाउस’ के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(B) रासबिहारी बोस
(C) रामचंद्र
(D) तारकनाथ दास

9. व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन के प्रथम सत्याग्रही कौन थे?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) सरोजिनी नायडू
(B) सी राजगोपालाचारी
(C) विनोबा भावे
(D) सुभाषचंद्र बोस

10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) कस्तूरबा गांधी
(B) एनी बेसेंट
(C) सरोजिनी नायडू
(D) भक्ति लक्ष्मी देसाई

11. ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना किसने की?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) दयानंद सरस्वती
(B) ज्योतिराव गोविंदराव फुले
(C) महात्मा गांधी
(D) डॉ. भीमराव अम्बेडकर

12. ‘काकोरी ट्रेन डकैती कांड’ में किन क्रांतिकारियों को फांसी हुई?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) रामप्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खां
(B) वीर सावरकर और वासुदेव चापेकर
(C) प्रफुल्लचंद चाकी और खुदीराम बोस
(D) सूर्य सेन और ऊधम सिंह

13. ‘भारत सेवक समाज’ की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) लाला लाजपत राय
(B) विपिनचंद्र पाल
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) सरदार भगत सिंह

14. रवींद्रनाथ टैगोर ने अपनी ‘नाइटहुड’ उपाधि किस कारण त्याग दी?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) सविनय अवज्ञा आंदोजलन का क्रूर दमन
(B) भगत सिं​ह को फांसी दिया जाना
(C) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(D) चौरी चौरा की घटना

15. ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूंगा’ किसने कहा था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) विपिनचंद्र पाल
(B) अरविंद घोष
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) सुभाषचंद्र बोस