परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. ऑक्सीजन किसमें अनुपस्थित होती है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) केरोसीन में
(B) कांच में
(C) मिट्टी में
(D) सीमेंट में

2. पानी का ph मान क्या है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) 4
(B) 7
(C) 12
(D) 18

3. हंसाने वाली गैस का नाम क्या है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) नाइट्रिक ऑक्साइड
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन पेण्टाऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन

4. विद्युत शक्ति की इकाई क्या है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) ऐम्पियर
(B) वोल्ट
(C) कूलॉम
(D) वाट

5. विद्युत धारा किस उपकरण से नापी जाती है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) वोल्टमीटर
(B) अमीटर
(C) वोल्टामीटर
(D) पोटेन्शियोमीटर

6. शरीर का तापमान कौन नियंत्रित करता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) मेडुला
(B) थैलेमस
(C) हाइपोथैलेमस
(D) सेरेबेलम

7. वायु में उत्पन्न ध्वनि तरंग किस प्रकार की होती है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) तिरछी
(B) अनुदैर्ध्य
(C) विद्युत-चुंबकीय
(D) ध्रुवीकृत

8. हर्ट्ज में क्या मापा जाता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) आवृत्ति
(B) ऊर्जा
(C) ऊष्मा
(D) गुणवत्ता

9. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर कितने समय में पहुंचता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) 5 मिनट में
(B) 6 मिनट में
(C) 8 मिनट में
(D) 10 मिनट में

10. दाब का मात्रक क्या है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) किग्रा/वर्ग सेमी
(B) किग्रा/सेमी
(C) किग्रा/सेमी
(D) न्यूटन/मी2 सेमी

11. एड्स रोग किसके कारण होता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) ​हेलमिन्थ
(B) जीवाणु (बैक्टीरिया)
(C) कवक (फंगस)
(D) विषाणु (वायरस)

12. किस हार्मोन में आयोडीन मिला होता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) टेस्टोस्टेरॉन
(B) ऐड्रिनलीन
(C) थाइरॉक्सिन
(D) इन्सुलिन

13. तरुण भारत के संपादक कौन थे?

(A) प्रताप नारायण मिश्र
(B) नागेश्वर प्रसाद सिंह
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) महात्मा गाँधी

14. नवजीवन पत्रिका के संपादक कौन थे?

(A) प्रताप नारायण मिश्र
(B) महात्मा गाँधी
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) रूप नारायण पाण्डेय

15. ब्राह्मण पत्रिका के संपादक कौन थे?

(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(B) प्रताप नारायण मिश्र
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) रूप नारायण पाण्डेय