परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. बिहार के किस जिले में गंगा नदी सबसे लंबी है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) भागलपुर
(B) कटिहार
(C) पटना
(D) वेगूसराय

2. असहयोग आंदोलन के दौरान बिहार में कृषकों का नेतृत्व किसने किया था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) स्वामी विद्यानंद
(B) राजकुमार शुक्ल
(C) श्रीकृष्ण सिंह
(D) जेबी सेन

3. बिहार में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) बाबू अमर सिंह
(B) हरे कृष्ण सिंह
(C) कुंवर सिंह
(D) राजा शहजादा सिंह

4. बिहार में स्वराज दल का गठन किसने किया?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) श्रीकृष्ण सिंह
(B) रामलाल शाह
(C) बंकिम चंद्र मित्र
(D) मोतीलाल नेहरू

5. बिहार प्रांतीय किसान सभा का गठन किसने किया था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) स्वामी सहजानन्द सरस्वती
(B) राम सुंदर सिंह
(C) गंगा शरण सिन्हा
(D) रामानन्द मिश्रा

6. आधुनिक बिहार का निर्माता किसे माना जाता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) सच्चिदानंद सिन्हा
(B) कुमार कालिका प्रसाद सिन्हा
(C) सर गणेश सिंह
(D) आचार्य नरेन्द्र देव

7. विश्व का पहला ऊंट अस्पताल किस शहर में स्थित है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) तेहरान
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) दुबई

8. पराग्वे की राजधानी क्या है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) असंशियन
(B) जाग्रेब
(C) सन जोसे
(D) मनागुआ

9. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की टैगलाइन क्या है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) ब्राइट बिहार
(B) हम सबका बिहार
(C) ब्लिसफुल बिहार
(D) बिहार इज द बेस्ट

10. बिहार दिवस 22 मार्च को क्यों मनाया जाता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) इस दिन राज्य पुनर्गठन आयोग ने बिहार का निर्माण किया।
(B) बिहार को 1873 ई. में इसी दिन संयुक्त प्रांत से बाहर किया गया था।
(C) वर्ष 1912 में बंगाल प्रेसीडेन्सी से बिहार के अलग होने को याद करने के लिए।
(D) 12वीं शताब्दी में मुस्लिम शासकों द्वारा बिहार के नामकरण का जश्न मनाने के लिए।

11. प्रकाश संश्लेषण का अंतिम उत्पाद क्या है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) ऊर्जा
(D) शर्करा

12. सौर ऊर्जा ATP किसमें बदलती है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) माइट्रोकॉण्ड्रिया में
(B) क्लोरोप्लास्ट में
(C) राइबोसोम में
(D) परऑक्सीसोम में

13. जहां जीव रहता है, उस सटीक जगह को क्या कहते हैं?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) आवास
(B) पारितंत्र
(C) निकेत (निच)
(D) बायोम

14. शैवाल और कवक के मिलने से लाईकेन बनता है, उसे क्या कहते हैं?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) पैरासाइटिज्म
(B) म्यूचुअलिज्म
(C) कॉमेन्सलिज्म
(D) कॉन्वर्शन

15. द ओरिजिन ऑफ स्पीशीज किसने लिखी है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) लिनिअस
(B) लैमार्क
(C) मेण्डेल
(D) डार्विन