परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. दिल्ली के किस सुल्तान ने सबसे ज्यादा नहरों का निर्माण किया था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) सिकंदर लोदी

2. मुगल चित्रकला किसके नेतृत्व में अपने शीर्ष बिन्दु पर थी?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) जहांगीर
(B) हुमायूं
(C) शाहजहां
(D) अकबर

3. गुप्तकालीन व्यापार में कौन सा बंदरगाह उपयोग होता था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) कल्याण
(B) ताम्रलिप्ति
(C) भड़ौच
(D) कैम्बे

4. कौन सी लिपि दाएं से बाएं लिखी जाती है
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) ब्राह्मी लिपि
(B) शारदा लिपि
(C) खरोष्ठी लिपि
(D) नन्दनागरी लिपि

5. अपने शिलालेखों में अशोक किस नाम से जाने जाते हैं?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) चक्रवर्ती
(B) प्रियदर्शी
(C) धर्मदेव
(D) धर्मकीर्ति

6. अष्टप्रधान का गठन किसने किया था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) चंद्रगुप्त
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) शिवाजी

7. मध्यकालीन भारत में मनसबदारी व्यवस्था क्यों लागू की गई थी?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) राजस्व एकत्रित करने हेतु
(B) सैनिकों की सुगमता से भर्ती हेतु
(C) धार्मिक सद्भभाव की स्थापना हेतु
(D) स्वच्छ प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए

8. 2020 में ओलंपिक खेल कहाँ होगा?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) बर्लिन
(B) पेरिस
(C) टोक्यो
(D) लॉस एन्जिलीस

9. 2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल कहाँ होंगे?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) बर्लिन
(B) पेरिस
(C) टोक्यो
(D) लॉस एन्जिलीस

10. 25 टेस्ट शतक बनाने वाला दूसरा सबसे तेज बल्लेबाज कौन हैं?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) विराट कोहली
(B) माहेला जयवर्धने
(C) केन विलियमसन
(D) स्टीव स्मिथ

11. योनेक्स ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 के पुरुष एकल के विजेता कौन थे?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) विक्टर ऐक्सल्सन
(B) लिन डैन
(C) केन्तो मोमोता
(D) शि युकी

12. बिहार में सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला कौन है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) शिवहर
(B) वैशाली
(C) पटना
(D) दरभंगा

13. डच ईस्ट इंडिया कंपनी ने किस वर्ष अपनी फैक्ट्री पटना में स्थापित की थी?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) 1601 ई.
(B) 1632 ई.
(C) 1774 ई.
(D) 1651 ई.

14. जनगणना 2011 में बिहार में बाल लिंग अनुपात है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) 935
(B) 934
(C) 933
(D) 932

15. बिहार में गंगा के किनारे स्थित जिलों की संख्या कितनी है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) 21 जिलों
(B) 17 जिलों
(C) 12 जिलों
(D) 6 जिलों