परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. नारायणी गर्म झरना कहां है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात

2. पिछड़ी जाति आयोग के प्रथम सभापति कौन थे?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) जगजीवन राम
(B) काका साहेब कालेलकर
(C) बी० डी० शर्मा
(D) बी० आर० अम्बेडकर

3. नदी का जल प्रदूषण किससे मापा जाता है?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) जल में घुली क्लोरीन की मात्रा से
(B) जल में घुली ओजोन की मात्रा से
(C) जल में घुली नाइट्रोजन की मात्रा से
(D) जल में घुली ऑक्सीजन की मात्रा से

4. मिताली एक्सप्रेस किन दो शहरों के बीच चलती है?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) ढाका – गुवाहाटी
(B) ढाका – चटगांव
(C) ढाका – कोलकाता
(D) ढाका – न्यू जलपाईगुड़ी

5. जेजाकभुक्ति किसका प्राचीन नाम था?

(A) बुंदेलखंड
(B) कौशांबी
(C) कन्नौज
(D) अलीगढ़

6. संगम योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) विकलांगों की कल्याण वृद्धि करना
(B) नदियों को परस्पर जोड़ना
(C) नदियों को प्रदूषण मुक्त करना
(D) राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना

7. किस सुल्तान ने साम्राज्य की सीमाओं की सुरक्षा हेतु एक विशेष सेना को नियुक्त किया था?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) इल्तुतमिश
(B) नासिरुद्दीन महमूद
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन खिलजी

8. भिलाई लौह इस्पात कारखाना कहाँ है?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) छत्तीसगढ़
(B) बिहार
(C) मेघालय
(D) मध्य प्रदेश

9. ब्रेंट इंडेक्स किससे संबंधित है?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) कच्चे तेल की कीमतें
(B) ताँबे की भविष्य की कीमतें
(C) सोने की भविष्य की कीमतें
(D) शिपिंग दर सूचकांक

10. मकड़ियों द्वारा उत्पादित रेशम क्या कहलाता है?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) टसर रेशम
(B) गोसामर रेशम
(C) मूंगा रेशम
(D) अहिंसा रेशम

11. सर्वोत्तम प्रकार का कोयला कौन सा है?
Question Asked : Uttarakhand Lower PCS Exam 2021

(A) एंथ्रेसाइट
(B) लिगनाइट
(C) पीट
(D) बिटुमिनस

12. कौन सी एक संवैधानिक संस्था है?
Question Asked : Uttarakhand Lower PCS Exam 2021

(A) विश्वविद्यालय आयोग
(B) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
(C) भारतीय निर्वाचन आयोग
(D) केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग

13. किसी देश में आय का पुनर्वितरण करने का सर्वोत्तम मार्ग है?
Question Asked : IAS (Pre) 1996

(A) प्रगामी व्यय से संयुक्त प्रगामी कराधान
(B) प्रतिगामी व्यय से संयुक्त प्रगामी कराधान
(C) प्रतिगामी व्यय से संयुक्त प्रतिभागी कराधान
(D) प्रगामी व्यय से संयुक्त प्रतिगामी कराधान

14. दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2005

(A) अनाइमुडी
(B) दोद्दबेटा
(C) अमरकंटक
(D) महेद्रगिरि

15. कलादान मल्टी-मॉडल परिवहन परियोजना किन देशों को जोड़ती है?
Question Asked : UPSC EPFO Exam 2021

(A) भारत-नेपाल
(B) भारत-भूटान
(C) भारत-म्याँमार
(D) भारत-अफगानिस्तान