परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. बिहार के मुंगेर जिले में कौन-सा वन्यजीव अभ्यारण्य स्थित है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) वाल्मीकि
(B) राजगीर
(C) भीमबंध
(D) गौतम बुद्ध

2. बिहार का कौन-सा जिला सबसे अधिक घने पतझड़ वाले वनक्षेत्र से घिरा है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) पश्चिम चंपारण
(B) गया
(C) कैमूर
(D) नवादा

3. द हिन्दू के मुख्य संपादक कौन है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) एन राम
(B) सिद्धार्थ वरदाजन
(C) सुरेश नमबाथ
(D) मालिनी पार्थसारथी

4. ‘ए गैलरी ऑफ रास्कल्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) अरुन्धति राय
(B) रस्किन बॉण्ड
(C) विक्रम सेठ
(D) टोनी मॉरिसन

5. रैयतवाड़ी प्रथा क्या थी?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) ​कम्पनी द्वारा किसानों को भुगतान
(B) किसानों को भू-राजस्व के भुगतान से छूट मिलना
(C) ​कम्पनी द्वारा किसानों को आर्थिक मदद
(D) किसान स्वयं भूमि का मालिक होते हुए भी सरकार को भू-राजस्व के भुगतान जिम्मेदार होना

6. अंत्योदय कार्यक्रम सर्वप्रथम किस राज्य में शुरू हुआ था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) ​बिहार
(B) तमिलनाडु
(C) आध्र प्रदेश
(D) राजस्थान

7. EPCG का पूर्ण रूप क्या है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) एक्सपोर्ट प्रोमोशन कंज्यूमर
(B) एक्सचेंज प्रोग्राम फॉर कंज्यूमर गुड्स
(C) एक्सपोर्ट प्रमोशन कैपिटल गुड्स
(D) एक्सपर्ट प्रोग्राम फॉर क्रेडिट जेनरेशन

8. भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कौन करता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
(B) कृषि मंत्रालय
(C) वित्त आयोग
(D) नाबार्ड

9. हिंदू वृद्धि दर का संबंध किससे है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) मुद्रा
(B) प्रति व्यक्ति आय
(C) जनसंख्या
(D) GNP

10. भारत के विभाजन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) जेबी कृपलानी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) सी राजगोपालाचारी

11. साराबंदी आंदोलन 1922 किसके नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) चित्तरंजन दास
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) राजेद्र प्रसाद
(D) लाला लाजपत राय

12. सविनय अवज्ञा आंदोलन कहाँ से शुरू हुआ था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) वर्धा
(B) दाण्डी
(C) सेवाग्राम
(D) साबरमती

13. अफगानिस्तान के प्रति आक्रमण नीति किस वायसराय ने अपनाई थी?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड कैनिंग

14. ठगों का उन्मूलन किसके नेतृत्व में हुआ था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) लॉर्ड क्लाइव
(B) कैप्टन स्लीमैन
(C) लॉर्ड मिण्टो
(D) अलेक्जेण्डर बर्न्स

15. बंगाल की खाड़ी में समुद्री डकैती हेतु हुगली का उपयोग ​कौन करता था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) डच
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) अंग्रेज