परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. गंगा नदी घाटी का भाग कौन सी उपनदी है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) शंख
(B) उत्तरी कोयल
(C) दक्षिणी कोयल
(D) बराकर

2. भारत में सबसे अधिक वन किस राज्य में पाए जाते हैं?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) ओडिशा
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़

3. छठी पंचवर्षीय योजना में कौन-सा कार्यक्रम शुरू हुआ था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) एकीकृत ग्रामीण विकास
(B) ग्रामीण साक्षरता विकास
(C) ग्रामीण रेलवे
(D) ग्रामीण लोगों के लिए उन्नत संचार लिंक

4. पंचायती राज व्यवस्था के तहत किसका निर्माण हुआ था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) खाप पंचायत
(B) जाति पंचायत
(C) ग्राम पंचायत
(D) जन पंचायत

5. किस राज्य में विधान सभा सदस्यों की संख्या सबसे अधिक है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) उत्तर प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार

6. वीवीपीएटी मशीन क्या है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) मतदान मशीन
(B) आईडी कार्ड
(C) कृषि मशीन
(D) हाजिरी मशीन

7. आम आदमी पार्टी कौन सी पार्टी है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) राज्य पार्टी
(B) राष्ट्रीय पार्टी
(C) क्षेत्रीय पार्टी
(D) पंजीकृत पार्टी

8. भूमि रिकॉर्ड अधिकारी कौन होता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) पटवारी
(B) लम्बदार
(C) जमींदार
(D) जैलदार

9. कन्याकुमारी से सटी पहाड़ियां कौन सी है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) अन्नामलाई पहाड़ियां
(B) नीलगिरि पहाड़ियां
(C) कार्डेमम पहाड़ियाँ
(D) शेवारॉय पहाड़ियां

10. विश्व का सबसे अधिक यूरेनियम उत्पादन करने वाला देश कौन है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) कजाकिस्तान
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) फ्रांस

11. विश्व का सबसे अधिक केसर उत्पादन करने वाला देश कौन है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) स्पेन
(B) ग्रीस
(C) न्यूजीलैण्ड
(D) ईरान

12. किस देश में सबसे अधिक संख्या में द्वीप हैं?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) फिलिपीन्स
(B) इंडोनेशिया
(C) मालदीव
(D) क्यूबा

13. सर्वाधिक उत्तरी दक्षिणी (अक्षांशीय) लंबाई वाली सीमा वाला देश है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) रूस
(B) चिली
(C) चीन
(D) ब्राजील

14. भौगोलिक क्षेत्र की दृष्टि से सीमारहित सबसे बड़ा देश कौनसा है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) न्यूजीलैण्ड
(B) फिलिपीन्स
(C) जापान
(D) क्यूबा

15. बिहार ​के किस जिले में लिंगानुपात सबसे ज्यादा है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) सीवान
(B) गोपालगंज
(C) सारण
(D) किशनगंज