परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. मिड डे मील योजना कब प्रारंभ हुई?
Question Asked : UPDA/LDA (Pre) 2006

(A) 1995 में
(B) 1996 में
(C) 1997 में
(D) 1998 में

2. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना की शुरुआत कहाँ से हुई?
Question Asked : UPPCS (Pre) 2016

(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

3. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना की शुरुआत कब हुई?
Question Asked : UPPCS (Pre) 2016

(A) 27 जनवरी 2016
(B) 17 जनवरी 2011
(C) 7 जनवरी 2015
(D) 27 जनवरी 2014

4. गोकुल ग्राम योजना किस राज्य से संबंधित है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 1999

(A) उत्तर प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) गुजरात
(D) राजस्थान

5. स्मार्ट मनी शब्द का प्रयोग किसके लिए होता है?
Question Asked : UIPPCS (Mains) 2010

(A) इंटरनेट बैंकिंग में
(B) क्रेडिट कार्ड में
(C) बैंक में बचत खाता में
(D) बैं​क में चालू खाता में

6. भारत में गरीबी के अनुमान किस आधार पर किया जाता है?
Question Asked : UPDA/LDA (Pre) 2013

(A) प्रति व्यक्ति आय
(B) प्रति व्यक्ति व्यय
(C) परिवार का उपभोग व्यय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. पूंजी बाजार से क्या आशय है?
Question Asked : UPDA/LDA (Pre) 2008

(A) शेयर बाजार से
(B) वस्तु बाजार से
(C) मुद्रा बाजार से
(D) ऊपर सभी से

8. आंतरिक व्यापार किससे संबंधित है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2017

(A) घुड़दौड़ से
(B) करारोपण से
(C) सार्वजनिक खर्च से
(D) शेयर बाजार से

9. दलाल स्ट्रीट कहाँ पर स्थित है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2016

(A) नई दिल्ली में
(B) लंदन में
(C) मुंबई में
(D) पेरिस में

10. राष्ट्रीय शेयर बाजार का मुख्यालय कहाँ है?
Question Asked : MPPCS (Pre) 1996

(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) अहमदाबाद

11. एक्चुअरीज शब्द किससे संबंधित है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 2008

(A) बैंकिंग से
(B) बीमा से
(C) शेयर बाजार से
(D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

12. भारतीय औद्योगिक वित्त निगम की स्थापना कब की गई?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2012

(A) 1 जून, 1948
(B) 1 जुलाई, 1948
(C) 1 अगस्त, 1948
(D) 1 सितंबर, 1948

13. भारत का एक औद्योगिक वित्त निगम किस रूप में कार्य करता है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2012

(A) एक व्यापारिक बैंक के रूप में।
(B) एक विकास बैंक के रूप में
(C) एक औद्योगिक बैंक​ के रूप में
(D) उपर्युक्त में से किसी भी रूप में नहीं

14. बैंक दर का मतलब क्या है?
Question Asked : BPSC (Pre) 2016

(A) साहूकारों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज दर
(B) अनुसूचित बैंकों द्वारा लीजाने वाली ब्याज दर
(C) बैंकिंग संस्थान की लाभ दर
(D) केंद्रीय बैंक द्वारा ली जाने वाली आधिकारिक ब्याज दर

15. भारत में ट्रेजरी बिल किसके द्वारा बेचे जाते है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2019

(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) राज्य सरकार
(C) व्यापारिक बैंक
(D) सेबी