परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. शिक्षा को किस सूची में रखा गया है?
Question Asked : UIPPCS (Mains) 2016

(A) संघ सूची
(B) राज्य या प्रान्तीय सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) राज्य सूची

2. सोयाबीन की खेती किस महीने में की जाती है?
Question Asked : UIPPCS (Mains) 2016

(A) मई से जून
(B) अप्रैल से जून
(C) जून से जुलाई
(D) जुलाई से अगस्त

3. सोयाबीन की खेती सबसे ज्यादा कहां होती है?
Question Asked : UIPPCS (Mains) 2016

(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

4. भारत में धीमी कृषि विकास गति के लिए कौन प्रभावी कारण है?
Question Asked : UIPPCS (Mains) 2016

(A) ग्रामीण निर्धनता
(B) शहरी निर्धनता
(C) कुशल श्रमिक
(D) शहर से गांवों की ओर पलायन

5. भारत में कौन सा क्षेत्र बचत में सर्वाधिक योगदान करता है?
Question Asked : UPDA/LDA (Pre) 2001, UPPCS (Pre) 1996, 2004

(A) बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र
(B) निर्यात क्षेत्र
(C) घरेलू क्षेत्र
(D) निर्जी कॉर्पोरेट क्षेत्र

6. किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 1993

(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) उत्तर प्रदेश

7. किस राज्य की प्रति व्यक्ति वार्षिक आय न्यूनतम आंकी गई है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 1993

(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) उत्तर प्रदेश

8. भारत में आर्थिक उदारीकरण कब शुरू हुआ?
Question Asked : IAS (Pre)] 2000

(A) औद्योगिक लाइसेंस नीति में वास्तविक बदलाव के साथ
(B) भारतीय रुपये की परिवर्तनशीलता के साथ
(C) प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश में कार्यविधिक औपचारिकताएं दूर करने के साथ
(D) कर-दरों में महत्वपूर्ण कटौती के साथ

9. केन्द्रीय विद्यालय संगठन के आदर्श वाक्य क्या है?
Question Asked : UIPPCS (Pre) 1992

(A) विद्ययाऽमृतमश्नुते
(B) तत् त्वं पूषन् अपावृणु
(C) प्रज्ञानम ब्रह्म
(D) सुप्रबन्धे राष्ट्र समृद्धिः

10. जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : UIPPCS (Pre) 1992

(A) वर्ष 1983
(B) वर्ष 1985
(C) वर्ष 1988
(D) वर्ष 1990

11. भारत में प्रथम खुला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ?
Question Asked : UIPPCS (Pre) 1992

(A) दिल्ली
(B) आंध्र प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) भुवनेश्वर

12. भारत में कितने केंद्रीय विद्यालय है?
Question Asked : MPPCS (Pre) 1999

(A) 1,025 केंद्रीय विद्यालय
(B) 1,225 केंद्रीय विद्यालय
(C) 1,520 केंद्रीय विद्यालय
(D) 2,225 केंद्रीय विद्यालय

13. केंद्रीय विद्यालय की स्थापना कब हुई?
Question Asked : MPPCS (Pre) 1999

(A) वर्ष 1963
(B) वर्ष 1964
(C) वर्ष 1961
(D) वर्ष 1965

14. जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम कब लागू हुआ?
Question Asked : UPPCS Spl. (Mains) 2004

(A) 1991 में
(B) 1994 में
(C) 1996 में
(D) 1999 में

15. मिड डे मील सबसे पहले किस राज्य में लागू हुआ?
Question Asked : UPDA/LDA (Pre) 2006

(A) तमिलनाडु
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश