परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है?
Question Asked : MPPCS (Pre) 2006, UPPCS (Mains) 2002, UPPCS (Mains) 2004

(A) राजस्व घाटा (Revenue deficit)
(B) आय व्यय घाटा (Budgetary deficit)
(C) राजकोषीय घाटा (Fiscal deficit)
(D) प्राथमिक घाटा (Primary deficit)

2. केन्द्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय का सबसे बड़ा मद कौन सा है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2006

(A) प्रतिरक्षा व्यय
(B) परिदान
(C) ब्याज भुगतान
(D) सामाजिक सेवाओं पर व्यय

3. भारत में संघीय बजटों में कौन-सी रकम सबसे अधिक होती है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2006

(A) योजना व्यय
(B) गैर-योजना व्यय
(C) आगम (रेवेन्यू) व्यय
(D) पूंजी व्यय

4. आर्थिक सर्वेक्षण कौन प्रकाशित करता है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2010, Uttarakhand UDA/LDA (Pre) 2007

(A) नीति आयोग
(B) योजना तथा कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) भारतीय रिजर्व बैंक

5. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण किससे संबंधित है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2010, Uttarakhand UDA/LDA (Pre) 2007

(A) प्रमुख विकास कार्यक्रमों से
(B) योजना तथा कार्यक्रम क्रियान्वयन से
(C) आर्थिक मुद्दों से
(D) भारतीय रिजर्व बैंक से

6. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2010, Uttarakhand UDA/LDA (Pre) 2007

(A) नीति आयोग
(B) योजना तथा कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) भारतीय रिजर्व बैंक

7. आर्थिक समीक्षा कौन प्रकाशित करता है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2010, Uttarakhand UDA/LDA (Pre) 2007

(A) नीति आयोग
(B) योजना तथा कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) भारतीय रिजर्व बैंक

8. भारत की सरकारी क्षेत्र में सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था कौनसी है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2008

(A) भारतीय खाद्य निगम
(B) खनिज एवं धातु व्यापार निगम
(C) खादी व ग्रामोद्योग निगम
(D) भारतीय व्यापार मेला प्राधिकरण

9. भारत सरकार ने विनि​र्माण नीति कब जारी की थी?
Question Asked : Chhattisgarh PCS (Pre) 2016

(A) 25 दिसंबर, 2012
(B) 25 दिसंबर, 2011
(C) 25 दिसंबर, 2013
(D) 4 नवंबर, 2011

10. भारतीय कृषि बीमा कंपनी की स्थापना कब हुई?
Question Asked : UPDA/LDA (Pre) 2010

(A) जनवरी 2002
(B) अप्रैल 2002
(C) मई 2002
(D) दिसंबर 2002

11. मौसम आधारित फसल बीमा योजना कब शुरू हुई?
Question Asked : UPDA/LDA (Pre) 2010

(A) हरियाणा में
(B) कर्नाटक में
(C) पंजाब में
(D) तमिलनाडु में

12. ऑपरेशन फ्लड-II का संबंध किससे है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 1992

(A) बाढ़ की रोकथाम
(B) दुग्ध आपूर्ति
(C) मत्स्य उत्पादन
(D) स्वच्छ जलापूर्ति

13. विश्व का सबसे बड़ा सब्जी उत्पादक देश कौन सा है?
Question Asked : UPRO/ARO (Mains) 2016

(A) चीन
(B) यू एस ए
(C) भारत
(D) ब्राजील

14. भारत में फसलों की बुआई के लिए शुद्ध क्षेत्रफल कितना है?
Question Asked : UPRO/ARO (Mains) 2016

(A) 12 करोड़ हेक्टेयर
(B) 16 करोड़ हेक्टेयर
(C) 14 करोड़ हेक्टेयर
(D) 17 ​करोड़ हेक्टेयर

15. कपास का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
Question Asked : UIPPCS (Mains) 2012

(A) इजराइल
(B) मेक्सिको
(C) पाकिस्तान
(D) ऑस्ट्रेलिया