परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. जाग्रोस पर्वत कहां स्थित है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) ईरान में
(B) इराक में
(C) सीरिया में
(D) यमन में

2. जैन धर्म के तीसरे तीर्थंकर कौन थे?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) ऋषभदेव
(B) अजितनाथ
(C) सम्भवनाथ
(D) सुमतिनाथ

3. मत्स्य महाजनपद की राजधानी क्या थी?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) कौशाम्बी
(B) इन्द्रप्रस्थ
(C) विराटनगर
(D) मथुरा

4. चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन किस राजा के शासनकाल में हुआ?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) कनिष्क
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) समुद्रगुप्त

5. चौथी बौद्ध संगीति किस शासक के काल में हुआ था?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) कनिष्क
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) समुद्रगुप्त

6. शंकर खेड़ा की लड़ाई कब हुई थी?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) 11 अक्टूबर, 1766
(B) 11 अक्टूबर, 1824
(C) 11 अक्टूबर, 1724
(D) 11 अक्टूबर, 1757

7. बुरहान-उल-मुल्क की उपाधि किसे प्रदान की गई?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) सआदत खान
(B) नादिर शाह
(C) अहमद शाह अब्दाली
(D) सरफराज जंग

8. जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर कौन थे?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) ऋभदेव
(B) वर्धमान महावीर
(C) गौतम बुद्ध
(D) पार्श्वनाथ

9. चुनाव सुधारों से संबंधित समिति कौन सी थी?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) दिनेश गोस्वामी समिति
(B) जीवीके राव समिति
(C) अशोक मेहता समिति
(D) एलएम सिंघवी समिति

10. इंडियन ओपिनियन अखबार कब शुरू हुआ?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) वर्ष 1900
(B) वर्ष 1904
(C) वर्ष 1905
(D) वर्ष 1908

11. इंडियन ओपिनियन अखबार किसने शुरू किया?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) लाला हरदयाल
(B) महात्मा गांधी
(C) सुभाषचन्द्र बोस
(D) एनी बेसेन्ट

12. पानीपत का तृतीय युद्ध किसके बीच लड़ा गया था?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) अफगान एवं सिख
(B) मराठा एवं सिख
(C) अफगान एवं शाहआलम
(D) अफगान एवं मराठा

13. गांधी-इरविन समझौता कब हुआ?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) 01 मार्च, 1929
(B) 15 मार्च, 1930
(C) 05 मार्च, 1931
(D) 25 मार्च, 1932

14. मुरलेन राष्ट्रीय बाग कहाँ स्थित है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) नागालैंड
(B) मिजोरम
(C) असम
(D) त्रिपुरा

15. ग्रेफाइट में कार्बन के परमाणु एक-दूसरे से किसके द्वारा जुड़े होते हैं?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) आयनिक बन्ध
(B) हाइड्रोजन बन्ध
(C) सहसंयोजक बन्ध
(D) वाण्डर वाल बन्ध