परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. भारत में विधि निर्माण सर्वोच्च निकाय कौन है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) संसद
(B) नीति आयोग
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद
(D) कार्यपालिका

2. संसद में प्रथम लोकपाल बिल कब पेश किया गया?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) वर्ष 1971 में
(B) वर्ष 1967 में
(C) वर्ष 1968 में
(D) वर्ष 1972 में

3. मानव का दुर्व्यापार और बलात्श्रम निषेध संविधान के किस अनुच्छेद में है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) अनुच्छेद-23
(B) अनुच्छेद-24
(C) अनुच्छेद-25
(D) अनुच्छेद-26

4. धन विधेयक को राज्यसभा कितने दिनों के लिए लंबित कर सकती है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) 02 दिन
(B) 15 दिन
(C) 30 दिन
(D) 14 दिन

5. राज्य विधायिका में धन विधेयक को किसकी पूर्व सिफारिश पर पेश किया जा सकता है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) राष्ट्रपति
(B) मुख्यमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) अध्यक्ष

6. सकल घरेलू ज्ञान उत्पाद शब्द के खोजकर्ता कौन हैं?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) उम्बेर्टो सुलपास्सो
(B) किमी राइकोनेन
(C) एण्ड्रयू हैरिस
(D) मरात सैफिन

7. वार्षिक वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक किसके द्वारा जारी किया जाता है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) IMF
(B) विश्व बैंक
(C) विश्व आर्थिक मंच
(D) WTO

8. मध्याह्न भोजन योजना का अर्थ क्या है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) वयस्क साक्षरता
(B) प्राथमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण करना
(C) माध्यमिक शिक्षा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

9. मध्याह्न भोजन योजना कब शुरू हुई?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) 15 जुलाई, 1995
(B) 15 अगस्त, 1995
(C) 25 अक्टूबर, 1995
(D) 5 नवंबर, 1996

10. फल उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) पहला स्थान
(B) दूसरा स्थान
(C) तीसरा स्थान
(D) चौथा स्थान

11. जननी सुरक्षा योजना कब शुरू हुई?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) 11 जनवरी, 2004
(B) 11 अप्रैल, 2005
(C) 13 जुलाई, 2005
(D) 22 मई, 2005

12. उदयपुर वन्य जीव अभ्यारण कहां स्थित है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) राजस्थान में
(B) बिहार में
(C) गुजरात में
(D) मध्य प्रदेश में

13. नूरसुल्तान किसकी राजधानी है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) उज्बेकिस्तान
(B) किर्गिस्तान
(C) ताजिकिस्तान
(D) कजाकिस्तान

14. नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर स्थित है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) गंडक नदी
(B) गोदावरी नदी
(C) कृष्णा नदी
(D) तुंगभद्रा नदी

15. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) महानदी
(D) कावेरी