परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रथम महिला कौन थी?
Question Asked : UP PSC Combined State/Upper Subordinate Pre. Exam 2019

(A) एस्थर डफलो
(B) गेर्टी थेरेसा कोरी
(C) मारिया जोपर्ट
(D) एलिनॉर ओस्ट्रोम

2. गरीबी उन्मूलन का नारा किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया?
Question Asked : RAS/RTS (Pre) 2003

(A) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(B) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(C) पंचम पंचवर्षीय योजना
(D) छठी पंचवर्षीय योजना

3. शीतकालीन ओलंपिक 2022 का शुभंकर क्या है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) मिराईतोवा
(B) गोकू
(C) सूहोरेंग
(D) बिंग ड्वेन ड्वेन

4. नोवाक जोकोविच किस देश के हैं?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) सर्बिया
(B) रूस
(C) इटली
(D) फ्रांस

5. नमस्ते शालोम पत्रिका किन देशों के मैत्री-संबंधों पर है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) भारत-चीन
(B) भारत-नेपाल
(C) भारत-श्रीलंका
(D) भारत-इजरायल

6. पाकिस्तान की प्रथम हिंदू महिला न्यायाधीश कौन है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) अनुष चौधरी
(B) सुमन कुमारी
(C) अरुणिमा सिन्हा
(D) रोमा

7. एस भास्करन किस खेल से संबंधित है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) बॉडी बिल्डिंग
(B) कुश्ती
(C) मुक्केबाजी
(D) घुड़सवारी

8. ‘हिट रिफ्रेश’ पुस्तक के ​लेखक कौन हैं?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) अरविन्द सुब्रमण्यम
(B) सत्य नडेला
(C) रस्किन बॉण्ड
(D) रघुराम राजन

9. भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) 25 दिसम्बर
(B) 25 जनवरी
(C) 25 मार्च
(D) 25 फरवरी

10. 2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी कौन देश करेगा?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) न्यूजीलैंड
(C) फ्रांस
(D) जापान

11. 2024 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी कौन करेगा?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) फ्रांस
(C) न्यूजीलैंड
(D) जापान

12. मोहिनीअट्टम किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) तेलगांना

13. चौथी बौद्ध संगीति कहां हुई थी?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) बोधगया
(B) मगध
(C) सारनाथ
(D) कश्मीर

14. आहार नली की सबसे बाहरी परत क्या कहलाती है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) सिरोसा
(B) मस्कुलैरिस
(C) म्युकोसा
(D) ल्युमेन

15. शरीर की कौन सी धमनी ऑक्सीजन रहित रक्त ले जाती है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) वृक्क धमनी
(B) उदरीय महाधमनी
(C) फुफ्फुस धमनी
(D) वंक्षण धमनी