परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. मेगस्थनीज किसका दूत था?

(A) सेल्यूकस का
(B) सिकन्दर का
(C) डेरियस का
(D) यूनानियों का

2. सिंधु घाटी सभ्यता की मुख्य विशेषता क्या है?

(A) पक्की ईंट से बनी इमारत
(B) प्रथम असली मेहराब
(C) पूजास्थल
(D) कला और वास्तुकला

3. सती प्रथा को अवैध किसने घोषित किया था?

(A) वॉरेन हेस्टिंग्स
(B) विलियम बैण्टिंक
(C) कॉर्नवालिस
(D) कर्जन

4. ‘नाउ ऑर नेवर’ पैम्फ्लेट किसने लिखा?

(A) वर्ष 1922
(B) वर्ष 1924
(C) वर्ष 1928
(D) वर्ष 1930

5. महात्मा गांधी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता की?

(A) वर्ष 1922
(B) वर्ष 1924
(C) वर्ष 1928
(D) वर्ष 1930

6. कर्नल वाइली की हत्या में किसे मृत्युदंड दिया गया?

(A) मदनलाल ढींगरा
(B) उधम सिंह
(C) भगत सिंह
(D) मन्मथनाथ

7. इम्पीरियल क्रेडिट कोर की स्थापना किसने की?
Question Asked : Madhya Pradesh Teachers Eligibility Test

(A) लॉर्ड मिण्टो
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड रिपन

8. अब्राहम मास्लो (Abraham Maslow) कौन थे?
Question Asked : Madhya Pradesh Teachers Eligibility Test

(A) प्रयोजनवादी
(B) व्यवहारवादी
(C) मानवतावादी
(D) यथार्थवादी

9. भारत में नियोजित विकास का विरोध किसने किया?
Question Asked : UP PSC Combined State/Upper Subordinate Pre. Exam 2019

(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) इन्दिरा गांधी
(D) राजीव गांधी

10. तानसेन को संरक्षण किसने दिया था?
Question Asked : UP PSC Combined State/Upper Subordinate Pre. Exam 2019

(A) भाटा का राजा रामचंद्र सिंह
(B) मालवा का राजबहादुर
(C) मेवाड़ का उदय सिंह
(D) गुजरात का मुजफ्फर शाह

11. 100% सौर ऊर्जा से चलने वाला भारत का पहला केंद्रशासित प्रदेश कौन सा है?
Question Asked : UP PSC Combined State/Upper Subordinate Pre. Exam 2019

(A) अण्डमान-निकोबार
(B) चण्डीगढ़
(C) दीव
(D) पुदुचेरी

12. मानव गतिविधियों से परिवर्तित पर्यावरण क्या कहलाता है?
Question Asked : UP PSC Combined State/Upper Subordinate Pre. Exam 2019

(A) नैसर्गिक पर्यावरण
(B) एंथ्रोपोजेनिक पर्यावरण
(C) शहरी पर्यावरण
(D) आधुनिक पर्यावरण

13. थर्मस फ्लास्क में लम्बे समय तक तरल गर्म या ठंडा क्यों रहता है?
Question Asked : UP PSC Combined State/Upper Subordinate Pre. Exam 2019

(A) संचालन
(B) संवहन एवं विकिरण
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

14. किस जीव का रक्त सफेद होता है?
Question Asked : UP PSC Combined State/Upper Subordinate Pre. Exam 2019

(A) छिपकली
(B) तिलचट्टा
(C) घरेलू खटमल
(D) मच्छर

15. भारतीय भाषाओं का केन्द्रीय संस्थान कहां स्थित है?
Question Asked : UP PSC Combined State/Upper Subordinate Pre. Exam 2019

(A) वाराणसी
(B) मैसूर
(C) नई दिल्ली
(D) शिमला