परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. व्यवहार का संधि-विच्छेद क्या है?

(A) वि + अव + हार
(B) व्यय + हार
(C) व्य + वहार
(D) व्य + व + हार

2. नाविक का संधि-विच्छेद क्या है?

(A) नौ + विक
(B) ना + विक
(C) नौ + इक
(D) न + आविक

3. विद्यार्थी का संधि-विच्छेद क्या है?

(A) विद्या + रथी
(B) विद्या + अर्थी
(C) विद्य + अर्थी
(D) विद्या + आर्थी

4. यथोचित का संधि-विच्छेद क्या है?

(A) यथो + उचित
(B) यथा + उ + चित
(C) यथा + उचित
(D) यथा + ओचित

5. अनुरूप में कौन सा समास है?

(A) तत्पुरुष
(B) बहुव्रीहि
(C) कर्मधारय
(D) अव्ययीभाव

6. बांधा था विधु को किसने इन काली जंजीरों से में कौन सा अलंकार है?

(A) अनुप्रास
(B) श्लेष
(C) यमक
(D) अतिशयोक्ति

7. चरण कमल बंदौ हरिराई में कौन सा अलंकार है?

(A) उपमा
(B) रूपक
(C) श्लेष
(D) उत्प्रेक्षा

8. संज्ञा के जिस रूप से स्त्रीत्व का बोध होता है, उसमें कौन-सा लिंग होता है?

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) नपुंसकलिंग
(D) उभयलिंग

9. varsh ke adhikansh hisse mein berozgaar rahne wale vyaktiyon ki sankhya ko kya kaha jata hai

(A) सामान्य स्थिति बेरोजगारी
(B) दैनिक स्थिति बेरोजगारी
(C) साप्ताहिक स्थिति बेरोजगारी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

10. भूटान में किस परियोजना का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने किया?

(A) चुक्खा विद्युत परियोजना
(B) दगाछू विद्युत परियोजना
(C) कुरिछा विद्युत परियोजना
(D) मांगदेछू जल विद्युत परियोजना

11. भारत में स्वदेशी आंदोलन किस दौरान हुआ था?

(A) गांधीजी का चम्पारण सत्याग्रह
(B) बंगाल विभाजन के विरुद्ध आंदोलन
(C) रॉलेट ऐक्ट के विरुद्ध विद्रोह
(D) असहयोग आंदोलन

12. अंग्रेजों ने किस देशी रियासत को अपने क्षेत्र में नहीं मिलाया था?

(A) सिन्ध
(B) ग्वालियर
(C) अवध
(D) सतारा

13. यूरोपीय चित्रकारी का प्रवेश किसके दरबार में हुआ?

(A) हुमायूं
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां

14. चीनी यात्री फाह्यान किसके शासनकाल में भारत की यात्रा की?

(A) चन्द्रगुप्त-I
(B) चन्द्रगुप्त-II
(C) रामगुप्त
(D) श्रीगुप्त

15. अशोक के ‘धम्म’ का मूल संदेश क्या है?

(A) राजा के प्रति वफादारी
(B) शांति एवं अहिंसा
(C) बड़ों का सम्मान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं