परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. सम्मुख का विलोम शब्द क्या है?

(A) विमुख
(B) प्रमुख
(C) पार्श्व
(D) समक्ष

2. लोक का विलोम शब्द क्या है?

(A) द्युलोक
(B) अलोक
(C) विलोक
(D) परलोक

3. सम का विलोम शब्द क्या है?

(A) खसम
(B) भसम
(C) विषम
(D) कसम

4. मूर्त का विलोम शब्द क्या है?

(A) अमूर्त
(B) प्रतिमूर्त
(C) सम्मूर्त
(D) अदृष्ट

5. घाट-घाट का पानी पीना लोकोक्ति का अर्थ क्या है?

(A) अनेक क्षेत्रों का अनुभव
(B) जीवन में स्थिरता का अभाव
(C) दर-दर भटकना
(D) परोपकार के लिए यहां-वहां घूमना

6. भई गति सांप छछूंदर केरी लोकोक्ति का अर्थ क्या है?

(A) एक-दूसरे से बचना
(B) दृढ़ संकल्पन होना
(C) अपने को खतरे में डालना
(D) दुविधा में होना

7. त्रिशंकु होना मुहावरे का अर्थ क्या है?

(A) चारों ओर ध्यान होना
(B) किसी ओर का न रहना
(C) तीन ओर ध्यान देना
(D) केवल ऊपर देखना

8. कच्चा चिट्ठा खोलना मुहावरे का अर्थ क्या है?

(A) सारा भेद खोल देना
(B) कच्चे काम को पक्का करना
(C) भेद छिपाना
(D) कान का कच्चा होना

9. किताब का कीड़ा होना मुहावरे का अर्थ क्या है?

(A) बहुमूल्य वस्तु को नष्ट करने वाला
(B) अनुपयुक्त जगह रहने वाला
(C) बहुत अधिक पढ़ने वाला
(D) ज्ञान का दुश्मन

10. आंधी आवे बैठ गंवावे लोकोक्ति का अर्थ क्या है?

(A) संकट से मुंह फेरना
(B) विपरीत परिस्थिति में उपयुक्त समय आने का इंतजार करना
(C) विपत्ति से टकराने का हौसला रखना
(D) आंधी के बाद पानी बरसने का इंतजार करना

11. आँसू पीकर रह जाना मुहावरे का अर्थ क्या है?

(A) आंसू बहने न देना।
(B) अन्न के अभाव में आंसू से भूख मिटाना।
(C) गुस्सा होना।
(D) चुपचाप दु:ख सह लेना।

12. सद्धधर्म का संधि-विच्छेद क्या है?

(A) सद् + धर्म
(B) सद् + अधर्म
(C) स + द्धर्म
(D) सत् + धर्म

13. निश्चल का संधि-विच्छेद क्या है?

(A) नि: + चल
(B) निश् + चल
(C) निस् + चल
(D) नि: + अचल

14. महर्षि का संधि-विच्छेद क्या है?

(A) महत + ऋषि
(B) महान + ऋषि
(C) महा + ऋषि
(D) महर + ऋषि

15. सावधान का संधि-विच्छेद क्या है?

(A) साव + धान
(B) सा + वधान
(C) स + आवधान
(D) स + अवधान