परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. लखनऊ घराने का दूसरा नाम क्या है?

(A) उत्तर घराना
(B) नृत्य घराना
(C) योग्य घराना
(D) पूरब घराना

2. उत्तर प्रदेश का कौन-सा शहर लाल मिट्टी के सजावटी बर्तनों के लिए प्रसिद्ध है।

(A) बरेली
(B) मेरठ
(C) चुनार
(D) फिरोजाबाद

3. सिरेमिक सिटी किसे कहा जाता है? शहर

(A) लखनऊ
(B) मुरादाबाद
(C) प्रयागराज (इलाहाबाद)
(D) खुर्जा

4. भोजन के समय खाद्य पदार्थों को सजाने की औपचारिक परम्परा कौन सी है?

(A) जरदोजी
(B) चिकनकारी
(C) दस्तरखान
(D) खरीजा

5. ‘दम पुख्त’ उत्तर प्रदेश में किसकी एक लोकप्रिय प्रक्रिया है?

(A) व्यंजन पकाने की विधि
(B) कपड़ा सिलाई
(C) बीज बोने
(D) लकड़ी पर नक्काशी

6. उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प क्या है?

(A) ब्रह्म कमल
(B) कलिहारी (अग्निशिखा)
(C) रोडोडेण्ड्रॉन
(D) पलाश

7. उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक साक्षर जनपद कौन सा है?

(A) गाजियाबाद
(B) कानपुर नगर
(C) लखनऊ
(D) जौनपुर

8. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय कब स्थापित किया गया था?

(A) वर्ष 1902
(B) वर्ष 1910
(C) वर्ष 1916
(D) वर्ष 1921

9. उत्तर प्रदेश का कौनसा शहर पीतल के बर्तन के लिए प्रसिद्ध है?

(A) सहारनपुर
(B) मुरादाबाद
(C) आगरा
(D) लखनऊ

10. कव्वाली शब्द में कौन-सा लिंग है

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) नपुंसकलिंग
(D) उभयलिंग

11. जिसके पास घर न हो के लिए एक शब्द क्या है?

(A) गृही
(B) अनिकेत
(C) अभिषेक
(D) अकिंचन

12. जो खाने योग्य न हो उसे क्या कहते हैं?

(A) अखाद्य
(B) पथ्य
(C) अपाच्य
(D) अलभ्य

13. रात में विचरण करने वाले प्राणी को क्या कहा जाता है?

(A) निशाकर
(B) बनचर
(C) तमचोर
(D) निशाचर

14. आवूत का विलोम शब्द क्या है?

(A) विमोचित
(B) आच्छन्न
(C) परिच्छिन्न
(D) अनावृत

15. वक्त का विलोम शब्द क्या है?

(A) आयोजक
(B) प्रायोजक
(C) श्रोता
(D) व्याख्याता