परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. LPG में कौन सी गैस होती है?
Question Asked : UPSC NDA-II Exam 2019

(A) मिथेन
(B) प्रोपेन और ब्यूटेन
(C) इथेन
(D) हाइड्रोजन

2. NEPA की फुल फॉर्म क्या है?
Question Asked : UPSC Engineering Service Exam 2020

(A) नेशनल इकोलॉजी ​फीजिकल एरिया
(B) नेचुरल एन्वायरन्मेंटल पॉलिसी एक्ट
(C) नेशनल एनवायर्नमेंटल पालिसी एक्ट
(D) नेशनल इकोलॉजिकल प्राइमरी एरिया

3. TADF की फुल फॉर्म क्या है?
Question Asked : UPSC Engineering Service Exam 2020

(A) टेक्नोलॉजी एक्वायर्ड डिजायर्ड फर्म
(B) टेक्नोलॉजी एडवांस डायरेक्ट फंड
(C) टेक्नोलॉजी एकंपलिश्ड डायरेक्ट फंड
(D) टेक्नोलॉजी एक्वीजीशन एंड डेवलपमेंट फंड

4. अधात्विक खनिज कौन सा है?
Question Asked : UPSC NDA-II Exam 2019

(A) लौह
(B) अभ्रक
(C) तांबा
(D) बॉक्साइट

5. थाईलैंड में प्रमुख धर्म कौन सा है?
Question Asked : CISF Exam 2019

(A) यहूदी धर्म
(B) जैन धर्म
(C) बौद्ध धर्म
(D) ईसाई धर्म

6. अत्याचार (Atyachar) शब्द में कौन सी संधि है?
Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019

(A) दीर्घ संधि
(B) यण् संधि
(C) गुण संधि
(D) वृद्धि संधि

7. किस मनोवैज्ञानिक ने बाल्यावस्था को मिथ्या परिपक्वता का काल कहा है?

(A) स्पीयर मैन
(B) रॉस
(C) बिने
(D) टरमैन

8. बालक का मन कोरी स्लेट है किसने कहा?

(A) स्टेनलेहाल
(B) प्लेटो
(C) पियाजे
(D) हरलॉक

9. विकास एक सतत और धीमी प्रक्रिया है किसने कहा?

(A) कॉलसनिक
(B) स्किनर
(C) पियाजे
(D) हरलॉक

10. भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कब फांसी दी गई?

(A) 1929
(B) 1931
(C) 1934
(D) 1939

11. ताजमहल के सुलेखक (कैलिग्राफर) कौन थे?

(A) ग्यासुद्दीन
(B) अल-बुखारी
(C) अमानत खान शिराजी
(D) मुहम्मद अब्दुह

12. दुनिया की सबसे तंग घाटी कौन-सी है?

(A) कॉपर कैन्यन
(B) कोल्का कैन्यन
(C) फिश रिवर कैन्यन
(D) द ग्रैंड कैन्यन

13. भारतीय प्रायद्वीप कहां तक फैला हुआ है?

(A) अरब महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) हिमालय
(D) बंगाल की खाड़ी

14. लोकसभा में मतदान करते समय टाई की स्थिति में किसे वोट डालने का अधिकार है?

(A) प्रधानमंत्री
(B) स्पीकर
(C) राष्ट्रपति
(D) उप-राष्ट्रपति

15. वस्तु एवं सेवा कर (GST) भारत में कब पेश किया गया?

(A) 1 जुलाई, 2014
(B) 1 जुलाई, 2016
(C) 1 जुलाई, 2017
(D) 1 जुलाई, 2018