परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. प्रांतीय सरकारों का गठन किस अधिनियम के तहत किया गया था?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) 1935 का अधिनियम
(B) 1932 का अधिनियम
(C) 1936 का अधिनियम
(D) 1947 का अधिनियम

2. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
Question Asked : UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018

(A) संसद सदस्य
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) विधि मंत्री

3. भारत की सर्वाधिक सीमा किस देश से लगती हैं?

(A) नेपाल
(B) चीन
(C) म्यांमार
(D) बांग्लादेश

4. सापेक्षता का सिद्धांत (Theory of Relativity) किसने दिया था?
Question Asked : RRB 2003, 2004

(A) न्यूटन
(B) पास्कल
(C) अल्बर्ट आइंस्टीन
(D) आर्किमिडीज

5. नीली क्रांति किससे संबंधित है?
Question Asked : SSC GD Constable Exam 2018, UPPCS (Mains) 1997

(A) कृषि
(B) नील उत्पादन
(C) जूट उत्पादन
(D) मत्स्य उत्पादन

6. राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान के चेयरमैन कौन है?

(A) विजय केलकर
(B) उर्जित पटेल
(C) शक्तिकान्त दास
(D) रघुराम राजन

7. छोटानागपुर का पठार कहां स्थित है?

(A) झारखंड
(B) मध्य प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार

8. अद्वैतवाद के सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे?

(A) रामानुज
(B) मध्वाचार्य
(C) विवेकानंद
(D) शंकराचार्य

9. धान के खेत में कौन सी गैस निकलती है?
Question Asked : RRC 2013

(A) CO2
(B) CH4
(C) H2S
(D) NH3

10. Lockdown Liaisons: Leaving and Other Stories पुस्तक के लेखक कौन है?
Question Asked : HSSC Clerk Exam 2019

(A) प्रीति शेनॉय
(B) शोभा डे
(C) शक्तिकान्त दास
(D) चेतन भगत

11. 1855-57 में डंका शाह नाम से कौन लोकप्रिय था?
Question Asked : CISF Exam 2020

(A) शाह मल
(B) अहमदुल्लाह शाह
(C) जहीर देहलवी
(D) गुलाम हुसैन

12. कौन-सी अवसादी चट्टान जैविक रूप से बनी है?
Question Asked : NDA Exam 2019

(A) शैल
(B) चर्ट
(C) हेलाइट
(D) चॉक

13. समुद्रगुप्त को भारत का नेपोलियन किसने कहा था?
Question Asked : SSC Stenographer Exam 2010

(A) स्कंन्दगुप्त को
(B) चंन्द्रगुप्त को
(C) ब्रह्रागुप्त को
(D) विसेंट स्मिथ

14. औरंगजेब का इस्लामी कानून के बृहत्तम सार-संग्रह का नाम क्या है?
Question Asked : CISF Exam 2019

(A) फतवा-ए-आलमगीरी
(B) फतवा-ए-जहांदारी
(C) मिराज-ए-मुगल
(D) फतह-ए-सलतन

15. साबुन के द्वारा सतहों को साफ करने का सिद्धांत किस पर आधारित है?
Question Asked : NDA Exam 2019

(A) श्यानता पर
(B) प्लवन पर
(C) प्रत्यास्थता पर
(D) पृष्ठ तनाव पर