परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. भिलाई इस्पात कारखाने में उत्पादन कब शुरू हुआ?
Question Asked : MPPSC 2003-04

(A) वर्ष 1956
(B) वर्ष 1959
(C) वर्ष 1966
(D) वर्ष 1969

2. सिक्योरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है?
Question Asked : MP PSC 1999

(A) देवास
(B) होशंगाबाद
(C) नेपानगर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

3. मध्य प्रदेश में तेल शोधक कारखाना कहाँ स्थित है?
Question Asked : MP PSC 1997

(A) मालनपुर
(B) पीथमपुरा
(C) मंडीद्वीप
(D) आगासौद

4. इकबाल सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?
Question Asked : MP PSC 1996

(A) राष्ट्रीय एकता
(B) सांप्रदायिक सद्भावना
(C) शौर्य
(D) रचनात्मक उर्दू लेखन

5. मध्य प्रदेश में मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी है?
Question Asked : MPPCS Pre. 1994

(A) राज्यपाल के प्रति
(B) मुख्यमंत्री के प्रति
(C) विधानसभा के प्रति
(D) इनमें से कोई नहीं

6. भगोरिया हाट का संबंध किससे है?
Question Asked : MPPCS Pre. 1999

(A) अबूजमाड़
(B) डिंडोरी तहसील
(C) रायगढ़
(D) झाबुआ

7. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु हथियार उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 24 सितंबर
(B) 26 सितंबर
(C) 25 सितंबर
(D) 30 सितंबर

8. मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र से टंगस्टन प्राप्त होता है?
Question Asked : MPPCS Pre. 2010

(A) ग्वालियर क्षेत्र
(B) बघेलखंड क्षेत्र
(C) होशंगाबाद क्षेत्र
(D) मालवा

9. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2012, Uttarakhand High Court ARO Exam

(A) 26 जनवरी को
(B) 28 फरवरी को
(C) 28 मार्च को
(D) 28 अप्रैल को

10. कविवचन सुधा के संपादक कौन थे?
Question Asked : UGC-NET/JRF 2016 -IInd Paper

(C) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(B) राधाकृष्णदास
(C) नंददुलारे वाजपेयी
(D) अंबिकादत्त व्यास

11. नया साहित्य नये प्रश्न के लेखक कौन है?
Question Asked : UGC-NET/JRF 2016 -IInd Paper

(A) नगेंद्र
(B) शांतिप्रिय द्विवेदी
(C) नंददुलारे वाजपेयी
(D) हजारीप्रसाद द्विवेदी

12. बायोग्राफी लिटरेरिया के लेखक कौन है?
Question Asked : UGC-NET/JRF 2016 -IInd Paper

(A) वर्डस्वर्थ
(B) सैमुअल टेलर कोलरिज
(C) टी.एस. इलियट
(D) आई.ए. रिचर्डस्

13. अकाल पुरुष गांधी के लेखक कौन है?
Question Asked : UGC-NET/JRF 2016 -IInd Paper

(A) गिरिराज किशोर
(B) जैनेंद्र कुमार
(C) यशपाल
(D) इलाचंद्र जोशी

14. कर्मवीर पत्रिका के संपादक कौन थे?
Question Asked : UGC-NET/JRF 2016 -IInd Paper

(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) सोहनलाल द्विवेदी
(C) विष्णु प्रभाकर
(D) श्यामसुंदर दास

15. माटी की मूरतें किसकी रचना है?
Question Asked : UGC-NET/JRF 2016 -IInd Paper

(A) जगदीशचंद्र माथुर
(B) विष्णु प्रभाकर
(C) रामवृक्ष बेनीपुरी
(D) पद्मसिंह शर्मा