परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. सर्किट कोर्ट प्रणाली का अंत किसने किया था?
Question Asked : UKPSC ARO Exam 2019

(A) लॉर्ड बैंटिक ने
(B) लॉर्ड वेलेजली ने
(C) लॉर्ड कार्नवालिस ने
(D) सर जॉन शोर ने

2. क्रिप्स मिशन भारत कब आया था?
Question Asked : UKPSC ARO Exam 2019

(A) 10 मार्च, 1943 को
(B) 11 मार्च, 1942 को
(C) 23 मार्च, 1942 ई. को
(D) 20 अप्रैल, 1942 को

3. ‘नायब-ए-मुमालिकत’ पद किसने सृजित किया था?
Question Asked : UKPSC ARO Exam 2019

(A) रुकुनुद्दीन फिरोज शाह
(B) अलाऊद्दीन मसूद शाह
(C) बहराम शाह
(D) आराम शाह

4. द लास्ट जजमेंट किसकी कृति है?
Question Asked : UKPSC ARO Exam 2019

(A) राफेल
(B) माइकल एंजेलो
(C) लियोनार्डो-दा-विसी
(D) जियतो

5. पुष्यमित्र शुंग द्वारा दो अश्वमेध यज्ञ किस लेख से मिलती है?
Question Asked : UKPSC ARO Exam 2019

(A) सारनाथ अभिलेख
(B) बेसनगर अभिलेख
(C) हाथीगुम्फा अभिलेख
(D) अयोध्या अभिलेख

6. भीमबेटका शैलाश्रय कहाँ स्थित है?
Question Asked : UKPSC ARO Exam 2019

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

7. 1918 के अहमदाबाद मजदूर हड़ताल का नेतृत्व किसने किया?
Question Asked : UKPSC ARO Exam 2019

(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) महात्मा गांधी
(C) बालगंगाधर तिलक
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

8. अढ़ाई दिन का झोपड़ा किसने बनवाया था?
Question Asked : UKPSC ARO Exam 2019

(A) इल्तुतमिश
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) बलबन
(D) मुहम्मद बिन तुगलक

9. एकल आपातकालीन नंबर 112 लागू करने वाला प्रथम राज्य कौन सा है?
Question Asked : UKPSC ARO Exam 2019

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) गुजरात
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल

10. भारतीय अर्थव्यवस्था का मेरुदंड कौन सा क्षेत्र हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) सेवा-क्षेत्र
(B) वित्तीय क्षेत्र
(C) पर्यटन क्षेत्र
(D) कृषि क्षेत्र

11. मैहर (Maihar) क्यों प्रसिद्ध है?
Question Asked : MP PSC 1993

(A) सुंदर खुदाई के मंदिरों के लिये
(B) प्रसिद्ध संगीतज्ञ के कारण
(C) प्रसिद्ध वन विहार होने से
(D) ज्योतिलिंग के लिये

12. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है?
Question Asked : MP PSC 2000

(A) भोपाल में
(B) इंदौर में
(C) ग्वालियर में
(D) जबलपुर में

13. मध्य प्रदेश में पंचायती राज अधिनियम कब लागू किया गया?

(A) 1 अप्रैल, 1994
(B) 30 दिसम्बर, 1994
(C) 3 अक्टूबर, 1995
(D) 25 जनवरी, 1994

14. भीमबेटका की गुफाएँ कहाँ पर स्थित है?
Question Asked : MPPSC 2013

(A) भोपाल
(B) पंचमढ़ी
(C) सिंगरौली
(D) अब्दुल्लागंज-रायसेन

15. स्लेट पेंसिल कहां बनती है?
Question Asked : MP PSC 1993

(A) मुरादाबाद
(B) मंदसौर
(C) रतलाम
(D) भदोई