परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. शिक्षण-अधिगम प्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए कौन सी रणनीति उचित है?
Question Asked : NTA UGC NET Exam 2020 Paper-1

(A) विद्यार्थियों के तत्परता स्तर के संदर्भ में कर सकता है (कैन डु)/कर लेगा (विल डु) के अनुसार, शिक्षण को अनुकूल बनाना।
(B) अधिगमकर्ताओं की आवश्यकता के अनुसार, शिक्षण पद्धतियों को बहुविध बनाना।
(C) उपलब्धियों का उत्तरदायित्व देकर तथा अभिज्ञान देकर विद्यार्थियों को संलिप्त करना।
(D) उपयुक्त सभी

2. शिक्षक की प्रभाविता का निर्धारण करने के लिए अधिगमकर्ता संबंधी तथ्य कौन-से हैं?
Question Asked : NTA UGC NET Exam 2020 Paper-1

(A) अधिगमकर्ताओं की कार्य-संगत सक्षमताएँ
(B) विद्यार्थियों की तत्परता
(C) कक्षा की संरचना
(D) A और B दोनों

3. अप्रैल 1930 के चितगौंग हथियार खाने की लूट की योजना किसने बनाई?
Question Asked : UP Vidhan Parishad RO Exam 2020

(a) सूर्य सेन
(b) भगत सिंह
(c) राजगुरु
(d) भगवती चरण वोहरा

4. महमूद गजनवी ने सोमनाथ पर आक्रमण कब किया था?
Question Asked : SSC CGL (Tier-I) Exam 2011, SSC CPO Exam 2008

(A) 1022 ई. में
(B) 1023 ई. में
(C) 1025 ई. में
(D) 1026 ई. में

5. पंचतंत्र का फारसी अनुवाद का नाम क्या है?
Question Asked : SSC CGL (Tier-I) Exam 2011, SSC CPO Exam 2008

(A) रज्मनामा
(B) अनवर-ए-दानिश
(C) अनवर-ए-सुहैली
(D) अयार-ए-दानिश

6. बाड़मेर पचपदरा रिफाइनरी किसका संयुक्त उपक्रम है?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

(A) ओएनजीसीएल एवं भारत सरकार
(B) ओआईएल एवं राजस्थान सरकार
(C) एचपीचीएल एवं भारत सरकार
(D) एचपीसीएल एवं राजस्थान सरकार

7. पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है?
Question Asked : UPPSC 2007

(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) प्लूटो

8. ‘किताब-उल हिंद’ पुस्तक के ​लेखक कौन है?
Question Asked : Bihar Police SI Exam 2018, UPPSC 2018

(A) अबुल-फजल
(B) अलबरूनी
(C) दारा शिकोह
(D) इनायत खान

9. गुप्त काल में चांदी के सिक्के को क्या कहा जाता था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2006

(A) दीनार
(B) रूप्यक
(C) शतमान
(D) कर्षापण

10. जिसके पास कुछ न हो उसे क्या कहते हैं?

(A) अकर्मण्य
(C) अकिंचन
(B) अल्पज्ञ
(D) नगण्य

11. संविधान दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : Junior Judicial Assistant Group-C Exam 2018

(A) 26 नवंबर
(B) 27 नवंबर
(C) 28 नवंबर
(D) 29 नवंबर

12. त्याग भूमि के संपादक कौन हैं?
Question Asked : RAS/RTS Pre. 2018, UP PCS Exam 2020

(A) हरिभाऊ उपाध्याय
(B) जयनारायण व्यास
(C) देवी दत्त त्रिपाठी
(D) ऋषि दत्त मेहता

13. आकाश नीला किसके कारण दिखाई देता है?
Question Asked : UKPSC ARO Exam 2019

(A) सूर्य प्रकाश में नीला प्रकाश अधिक है
(B) वातावरण में वायु के कणों द्वारा सूर्य प्रकाश का प्रकीर्णन
(C) वातावरण में प्रदूषण द्वारा सूर्य प्रकाश का प्रकीर्णन
(D) अन्य रंगों का खगोलीय पिण्डों द्वारा अवशोषण

14. उत्साह के लक्षणों में कौन सा हार्मोन अधिक मात्रा में स्रावित होता है?
Question Asked : UKPSC ARO Exam 2019

(A) वैसोप्रेसिन
(B) रिलेक्सिन
(C) एड्रीनेलिन
(D) टेस्टोस्टीरॉन

15. उत्तराखंड क्रांति दल की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : UKPSC ARO Exam 2019

(A) 1976 ई.
(B) 1979 ई.
(C) 1984 ई.
(D) 1989 ई.