परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. मगध की आरंभिक राजधानी कौन सी थी?
Question Asked : SSC CGL Tier-I Pre Exam 2019

(A) वाराणसी
(B) राजगाह
(C) पाटलिपुत्र
(D) मथुरा

2. एशिया का सबसे बड़ा थोक मसाला बाजार कहां स्थित है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I Pre Exam 2019

(A) दिल्ली
(B) बेंगलुरु
(C) कोलकाता
(D) अहमदाबाद

3. राजा हर्षवर्धन ने किसकी मृत्यु के बाद थानेश्वर और कन्नौज के सिंहासन पर प्रभुत्व स्थापित किया?
Question Asked : SSC CGL Tier-I Pre Exam 2019

(A) सूर्यवर्द्धन
(B) राज्यवर्द्धन
(C) चंद्रवर्द्धन
(D) इंद्रवर्द्धन

4. ओलंपिक स्वर्ण पदकों का प्रमुख घटक क्या है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I Pre Exam 2019

(A) कांस्य (काँसा)
(B) ताम्र (ताँबा)
(C) स्वर्ण (सोना)
(D) रजत (चाँदी)

5. केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : SSC Sec. Officer 2007

(A) 2 मई, 1950
(B) 2 मई, 1951
(C) 2 जून, 1951
(D) 22 जून, 1951

6. उदारवादी लोकतंत्र का उद्देश्य क्या है?
Question Asked : NTA UGC NET Exam 2020 Paper-1

(A) लोकप्रिय मत की अनदेखी करने के लिए तंत्र प्रदान करना
(B) व्यक्तिगत अधिकारों की रक्षा
(C) राजनीतिक व्यवस्था को समझना
(D) प्रतिनिधिकता से ध्यान हटाना

7. किस संगठन को ‘इंप्रेस’ पहल सौंपा गया है?
Question Asked : NTA UGC NET Exam 2020 Paper-1

(A) IIAS
(B) ICSSR
(C) ICPR
(D) ICHR

8. नालंदा विश्वविद्यालय किसने बनवाया था?
9. ध्रुवीय समताप मंडलीय बादल किस पर्यावरणीय मामले में संबद्ध है?
Question Asked : NTA UGC NET Exam 2020 Paper-1

(A) आकस्मिक बाढ़
(B) अम्लीय वर्षा
(C) ओजोन परत निःशेषण
(D) फोटो-रासायनिक धूम-कोहरा

10. मानव स्वास्थ्य पर ध्वनि प्रदूषण का प्रभाव किससे विनियमित होता है?
Question Asked : NTA UGC NET Exam 2020 Paper-1

(A) ध्वनि की तीव्रता
(B) ध्वनि की कालावधि
(C) मानव कान की संवेदनशीलता
(D) ध्वनि की आवृत्ति रेन्ज
(E) मन-मस्तिष्क में चित्र

11. संप्रेषण आमतौर से किसके साथ प्रारंभ होता है?
Question Asked : NTA UGC NET Exam 2020 Paper-1

(A) भ्रामक विचार
(B) अर्थ-विषयक ध्वनि
(C) आशंका
(D) मन-मस्तिष्क में चित्र

12. कक्षा के अंदर सफल संप्रेषण किस पर निर्भर करता है?
Question Asked : NTA UGC NET Exam 2020 Paper-1

(A) ‘थीम’ का वर्णन करना।
(B) प्रभावी शब्दों और वाक्यांशों का उपयोग।
(C) प्रस्तुत की गई व्याख्या में स्पष्टता।
(D) उपयुक्त सभी

13. शोध में ICT के गलत प्रयोग का उदाहरण है?
Question Asked : NTA UGC NET Exam 2020 Paper-1

(A) शोधकर्ता की ओर से तकनीकी चूक
(B) ICT संसाधनों का अपर्याप्त प्रावधान
(C) शोध नैतिकता का उल्लंघन
(D) ICT संसाधनों की तकनीकी विशेषज्ञता का अभाव

14. किस शोध अभिकल्प में चर को नियंत्रित करने की अपेक्षा चयनित किया जाता है?
Question Asked : NTA UGC NET Exam 2020 Paper-1

(A) प्रायोगिक शोध अभिकल्प
(B) ऐति​हासिक शोध अभिकल्प
(C) कार्योत्तर शोध अभिकल्प
(D) वर्णनात्मक सर्वेक्षण शोध अभिकल्प

15. निर्माणात्मक मूल्यांकन की क्षमता में सुधार के लिए कौन-सा शोध उचित होगा?
Question Asked : NTA UGC NET Exam 2020 Paper-1

(A) मौलिक शोध
(B) व्यवहृत शोध
(C) क्रियात्मक शोध
(D) नृजातीय शोध