परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. मुँह से बजाया जाने वाला वाद्य यंत्र कौनसा है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) इकतारा
(B) अलगोजा
(C) तुम्बी
(D) ताशा

2. भारत के प्रथम विधि विश्वविद्यालय की स्थापना कहां पर हुई थी?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) त्रिवेन्द्रम
(B) अहमदाबाद
(C) बेंगलुरु
(D) नई दिल्ली

3. केन्द्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना किसकी अनुशंसा पर की गई?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

(A) गोरवाला प्रतिवेदन
(B) कृपलानी समिति
(C) सन्थानम समिति
(D) भारतीय प्रशसानिक सुधार आयोग

4. गांधियन कॉन्स्टिट्यूशन फॉर फ्री इंडिया किसने लिखी?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

(A) अरुणा आसफ अली
(B) अच्युत पटवर्धन
(C) श्रीमन नारायण अगवाल
(D) हुमायूँ कबीर

5. जनसंख्या की दृष्टि से भारत में राजस्थान का स्थान कौनसा है?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

(A) दूसरा स्थान
(B) चर्तुथ स्थान
(C) आठवाँ स्थान
(D) दसवाँ स्थान

6. भारत एवं राजस्थान की नगरीय जनसंख्या 2011 का प्रतिशत क्या है?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

(A) 24.97% एवं 31.15%
(B) 34.15% एवं 24.87%
(C) 21.87% एवं 34.15%
(D) 31.15% एवं 24.87%

7. राजस्थान कौन से खनिज उत्पादकों में अकेला राज्य है?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

(A) सीसा एवं जस्ता अयस्क
(B) ताम्र अयस्क एवं वोलेस्टोनाइट
(C) सीसा एवं जस्ता अयस्क, ताम्र अयस्क, वोलेस्टोनाइट
(D) सेलेनाइट

8. गरासिया जनजाति से संबंधित नृत्य शैली कौनसी है?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

(A) गवरी
(B) लूर
(C) ब्रम
(D) तेरहताली

9. नारी संत दयाबाई किसकी शिष्या थी?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

(A) संत चरणदास
(B) संत निम्बार्काचार्य
(C) संत रैदास
(D) संत रामचरण

10. गवरी देवी राजस्थान की किस गायन शैली से जुड़ी हुई है?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

(A) लंगा
(B) माण्ड
(C) तालबन्दी
(D) ठुमरी

11. त्याग भूमि के संपादक कौन थे?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

(A) हरिभाऊ उपाध्याय
(B) जयनारायण व्यास
(C) देवी दत्त त्रिपाठी
(D) ऋषि दत्त मेहता

12. किस स्थल से शासक मिनांडर के 16 सिक्के प्राप्त हुए?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

(A) बैंराठ
(B) नगरी
(C) रैढ़
(D) नगर

13. ‘राष्ट्रीय दल’ की मान्यता के लिए उसे कितने राज्यों में मान्यता प्राप्त होनी चाहिए?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (I)

(A) कम-से-कम दो राज्य
(B) कम-से-कम तीन राज्य
(C) कम-से-कम चार राज्य
(D) कम-से-कम पाँच राज्य

14. फीनिक्स आश्रम की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (I)

(A) महात्मा गाँधी
(B) बीआर अम्बेदकर
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) स्वामी विवेकानन्द

15. मनिमेकलाई के लेखक कौन है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (I)

(A) कोवालन
(B) सथनार
(C) इलांगो अडिगल
(D) तिरुतक्कातेवर