परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है?
Question Asked : MPPCS Pre. 2013

(A) कपिलधारा जलप्रपात
(B) भालकुंड जलप्रपात
(C) चचाई जलप्रपात
(D) सहस्त्रधारा जलप्रपात

2. चंबल घाटी मध्य प्रदेश के किस भौतिक पठार में स्थित हैं?
Question Asked : MPPCS Pre. 2016

(A) बघेलखंड पठार
(B) बुंदेलखंड पठार
(C) मध्य भारत पठार
(D) विंध्यन कगारी प्रदेश

3. शुष्क बर्फ किसे कहते है?
Question Asked : UPSC-NDA & NA Exam (II) 2018

(A) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(B) द्रव कार्बन डाइऑक्साइड
(C) द्रव नाइट्रोजन
(D) द्रव अमोनिया

4. नागरिकता संशोधन कानून कब पारित हुआ?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) 11 दिसंबर, 2018
(B) 11 दिसंबर, 2019
(C) 11 अक्टूबर, 2019
(D) 11 अक्टूबर, 2020

5. श्यानता की इकाई क्या है?
Question Asked : RRB 2003

(A) प्वाइज
(B) पास्कल
(C) प्वाइजुली
(D) इनमें से कोई नहीं

6. अनुच्छेद 17 किस विषय से संबंधित है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I Pre Exam 2019

(A) अस्पृश्यता के उन्मूलन
(B) सती प्रथा के उन्मूलन
(C) उपाधियों के उन्मूलन
(D) दास प्रथा के उन्मूलन

7. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भेदभाव पर रोक लगाता है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I Pre Exam 2019

(A) अनुच्छेद-25
(B) अनुच्छेद-23
(C) अनुच्छेद-19
(D) अनुच्छेद-15

8. सुदर्शन झील किसने बनवाया था?
Question Asked : SSC CGL Tier-I Pre Exam 2019

(A) तुशाष्प
(B) सुविशाख
(C) पुष्यगुप्त ने
(D) चक्रपालित

9. हर्षचरित के रचयिता कौन है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I Pre Exam 2019

(A) कम्बन
(B) जिनसेन
(C) बाणभट्ट
(D) दण्डी

10. विश्व के पहले त्रिआयामी (3D) मुद्रित हृदय की रचना किसने की?
Question Asked : SSC CGL Tier-I Pre Exam 2019

(A) इजराइल
(B) केन्या
(C) इथियोपिया
(D) क्रोएशिया

11. शुष्काक्षिपाक रोग किस विटामिन की कमी से होता है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I Pre Exam 2019

(A) विटामिन A
(B) विटामिन K
(C) विटामिन D
(D) विटामिन C

12. मगध की राजधानी को कहां स्थानांतरित किया गया था?
Question Asked : SSC CGL Tier-I Pre Exam 2019

(A) मथुरा
(B) पाटलिपुत्र
(C) वाराणसी
(D) पानीपत

13. वैदिक सभ्यता किस नदी के किनारे विकसित हुई थी?
Question Asked : SSC CGL Tier-I Pre Exam 2019

(A) तापी
(B) गोदावरी
(C) नर्मदा
(D) सरस्वती

14. बिरजा मंदिर, राजरानी मंदिर और समलेश्वरी मंदिर कहां स्थित हैं?
Question Asked : SSC CGL Tier-I Pre Exam 2019

(A) असम
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) ओडिशा

15. 14वें दलाई लामा कहां रहते हैं?
Question Asked : SSC CGL Tier-I Pre Exam 2019

(A) धर्मशाला
(B) कलिम्पोंग
(C) शिलॉन्ग
(D) गंगटोक