परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा का प्रधान स्त्रोत क्या है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) प्राकृतिक गैस
(B) कोयला
(C) खनिज तेल
(D) नाभिकीय ऊर्जा

2. भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) असम में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) बिहार में
(D) मेघालय में

3. बगलिहार विद्युत परियोजना किस नदी पर बनाया जा रही है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) झेलम नदी
(B) सिन्ध नदी
(C) चिनाब नदी
(D) सतलज नदी

4. संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय क्यों किया गया?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) काँग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतन्त्रता दिवस के रूप में मनाया था
(B) इस तिथि को 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारम्भ किया गया था
(C) यह एक शुभ दिन था
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

5. महात्मा गांधी द्वारा चलाया गया प्रथम जन आंदोलन था?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) असहयोग आन्दोलन
(B) नमक आन्दोलन
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन
(D) नील आन्दोलन

6. सत्यशोधक समाज के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : UPPSC 2018

(A) डॉ. बीआर अम्बेडकर
(B) ज्योतिषा फुले
(C) नारायण गुरु
(D) रामास्वामी नायकर

7. 14 जून, 1947 को कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन में भारत के विभाजन का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ। इस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : Bihar Police SI Exam 2018, UPPSC 2018

(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) सरकार वल्लभ भाई पटेल
(C) आचार्य जेबी कृपलानी
(D) जवाहरलाल नेहरू

8. हर्ष के दरबार में ह्वेनसांग को एक दूत के रूप में किसने भेजा था?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) ताई सुंग
(B) तुंग-कुआन
(C) कू-येन-वू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. मुहम्मद गौरी ने जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया था?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) तराइन का युद्ध (1191 ई.)
(B) तराइन का युद्ध (1192 ई.)
(C) चन्दावर का युद्ध (1194 ई.)
(D) कन्नौज का युद्ध (1194 ई.)

10. अमीर खुसरो ने किस भाषा के विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) ब्रज भाषा
(B) अवधी
(C) खड़ी बोली
(D) भोजपुरी

11. किस मध्यकालीन शासक ने ‘पट्टा एवं कबूलियत’ की प्रथा आरंभ की थी?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मोहम्मद-बिन-तुगलक
(C) शेरशाह
(D) अकबर

12. किस ग्रंथ में ‘पुरुष-मेध’ का उल्लेख हुआ है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) कृष्ण यजुर्वेद
(B) शुक्ल यजुर्वेद
(C) शतपथ ब्राह्राण
(D) पंचविश ब्राह्राण

13. गेहूं की खेती के लिए कौन-से उर्वरक का उपयोग करेंगे?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) नाइट्रोजन
(B) पोटैशियम
(C) ताँबा
(D) लोहा

14. पौधे जो नमक युक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) जिरोफाइट
(B) हाइड्रोफाइट
(C) हैलोफाइट
(D) सक्यूलेण्ट

15. टैगोर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) सुगम संगीत
(B) सांस्कृतिक सद्भाव
(C) साहित्य
(D) चित्रकला