परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. ओजोन परत कहां अवस्थित रहती है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) ट्रोपोस्फीयर
(B) स्ट्रेटोस्फीयर
(C) मेसोस्फीयर
(D) आयनोस्फीयर

2. ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा’ यह बालगंगाधर तिलक ने किस कांग्रेस अधिवेशन में कहा था?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) मद्रास अधिवेशन, 1914
(B) बम्बई अधिवेशन, 1915
(C) लखनऊ अधिवेशन, 1916
(D) कलकत्ता अधिवेशन, 1917

3. भारत में योजना आयोग की स्थापना कब हुई?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) 1950
(B) 1947
(C) 1948
(D) 1951

4. भारतीय संविधान सभा के प्रथम दिन के अधिवेशन की अध्यक्षता इन्होंने की थी?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) पण्डित जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. बीआर अम्बेडकर
(D) डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा

5. लोकसभा द्वारा विचारार्थ भेजे गए वित्त विधेयक को राज्य सभा अधिकतम कितने समय तक रोके रखा सकती है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) एक माह
(B) एक वर्ष
(C) सात दिन
(D) चौदह दिन

6. भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(B) भारत का विधि मन्त्री
(C) भारत का महान्यायवादी
(D) विधि सचिव

7. भारत का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(B) भारत का विधि मन्त्री
(C) भारत का महान्यायवादी
(D) विधि सचिव

8. भारत में न्यायिक पुनर्विलोकन की व्यवस्था कहाँ से ली गई है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) जर्मनी
(B) यूके
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) इनमें से कोई नहीं

9. किस गैर संसद सदस्य को संसद को सम्बोधित करने का अधिकार है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) भारत के महान्यायव्रिद् को
(B) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(D) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहरकार को

10. बाकू किसके खनन के लिए प्रसिद्ध है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) स्वर्ण
(B) लौह अयस्क
(C) खनिज तेल
(D) जस्ता

11. हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन-सी जलसंधि जोड़ती है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) बाब-अल-मनदेब
(B) होर्मुज
(C) बोसापोरस
(D) मलक्का

12. सन सिटी कहां अवस्थित है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) इटली में
(B) जापान में
(C) मैक्सिमों में
(D) दक्षिण अफ्रीका में

13. पूर्वी द्वीप समूह का कौन-सा द्वीप तीन देशों में विभाजित है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) बोर्नियो
(B) सेलीबीज
(C) न्यू गिनी
(D) तिमोर

14. उत्तरी ध्रुवीय प्रकाश के लिए वायुमंडल की कौन-सी परत जिम्मेदार है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) क्षोभमण्डल
(B) तापमण्डल
(C) आयतजमण्डल
(D) बर्हिर्मण्डल

15. सबसे ज्यादा कोयला उत्पादक दो राज्य कौन से है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) झारखण्ड तथा ओडिशा
(B) झारखण्ड तथा छत्तीसगढ़
(C) छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश तथा आन्ध्र प्रदेश