परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. मानवों में गुणसूत्र संख्या 21 की त्रिगुणसूत्रता किसके ​लिए उत्तरदायी है?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) हीमोफीलिया
(B) क्लाइनफेल्टर सिण्ट्रोम
(C) डाउन सिण्ट्रोल
(D) टर्नर सिण्ड्रोल

2. अम्ल वर्षा के लिए कौन सी गैस जिम्मेदार है?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) कार्बन डाइआॅक्साइड और नाइट्रोजन
(B) कार्बन मोनोआॅक्साइड और कार्बन डाइआॅक्साइड
(C) नाइट्रस आॅक्साइड और सल्फर डाइआॅक्साइड
(D) ओजोन व कार्बन डाइआॅक्साइड

3. डीएनए फिंगर प्रिंटिंग का आधार क्या है?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) द्वि रज्जुक
(B) मूल अनुक्रम की त्राुटियाँ
(C) डीएनए प्रतिकृति
(D) डीएनए बहुरूपता

4. भारत सरकार ने वर्ष 2022 तक कितनी सौर ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) 20 गीगावाट
(B) 40 गीगावाट
(C) 80 गीगावाट
(D) 100 गीगावाट

5. विश्व के सबसे छोटे रॉकेट का सफल परीक्षण किसने किया?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) नासा
(B) इसरो
(C) सीएनएस
(D) जापान

6. वारकरी संप्रदाय की मुख्य पीठ कहां स्थित है?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) श्रृंगरी में
(B) पण्ढरपुर में
(C) नदिया में
(D) वाराणसी में

7. दिल्ली सल्तनत में दीवान ए अर्ज की स्थापना किसने की?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) बलबन
(B) इल्तुतमिश
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोज तुगलक

8. गांधी इरविन समझौते में किसने मध्यस्थ की भूमिका अदा की?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) मोतीलाल नेहरू
(B) तेज बहादुर सप्रू
(C) ऐनी बेसेण्ट
(D) चिन्तामणि

9. जनहित याचिका की अवधारणा की शुरुआत किस देश में हुई है?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) कनाडा
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) युनाइटेड किंग्डम
(D) आॅस्ट्रेलिया

10. राजस्थान में सौर वेधशाला कहां स्थित है?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) जयपुर में
(B) उदयपुर में
(C) कोटा में
(D) अजमेर में

11. राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र स्थित है?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) डूमाड़ा, अजमेर में
(B) मण्डोर, जोधपुर में
(C) बीछवाल, बीकानेर में
(D) दुर्गापुर, जयपुर में

12. भारत में किस महानगर में वार्षिक प्रति व्यक्ति सर्वाधिक ठोस अपशिष्ट उत्पन्न होता है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) बैंगलुरु
(B) चेन्नई
(C) दिल्ली
(D) मुम्बई

13. सबसे अधिक स्थायी पारिस्थितिक तंत्र कौन सा है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) मरुस्थल
(B) पर्वत
(C) महासागर
(D) वन

14. ओजोन परत किस मंडल में पाई जाती है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) क्षोभमंडल में
(B) समतापमंडल में
(C) क्षोभसीमा में
(D) प्रकाशमंडल में

15. ओजोन परत कहाँ पाई जाती है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) क्षोभमण्डल में
(B) समतापमण्डल में
(C) क्षोभसीमा में
(D) प्रकाशमण्डल में